किसी को भी होम आईसोलेशन की अनुमति न दें – कलेक्टर
 
अब किसी को भी होम आईसोलेशन की अनुमति न दें – कलेक्टर
इंसीडेंट कमाण्डर्स की बैठक में दिए निर्देश, पुख्ता रणनीति के साथ विभिन्न संस्थाओं, बाजारों एवं रेलवे स्टेशन व बस स्टेण्ड पर, कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने पर जोर

ग्वालियर। अब किसी भी कोरोना संक्रमित को घर पर ही आईसोलेशन की अनुमति न दें। संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों को लक्षणों के अनुसार अस्पताल अथवा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराएं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी इंसीडेंट कमाण्डर को दिए हैं। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में अपर जिला दण्डाधिकारी की लिखित अनुमति के बाद ही होम आईसोलेशन की अनुमति दी जा सकेगी। श्री सिंह ने कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर शनिवार को ग्वालियर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के इंसीडेंट कमाण्डर्स की अलग – अलग बैठक ली। शनिवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी इंसीडेंट कमाण्डर को निर्देश दिए कि पुख्ता रणनीति के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएं, जिससे कोरोना की चैन न बनने पाए। उन्होंने निर्देश दिए कि हॉस्पिटल, शासकीय व निजी कार्यालय, बैंक, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, मदिरा की दुकानें, विभिन्न बाजार व पूजा घरों इत्यादि में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिये पुख्ता रणनीति बनाएं। साथ ही अलग – अलग बैठक लेकर बैंक प्रबंधक, अस्पताल संचालक, कार्यालय प्रमुख एवं दुकानदारों इत्यादि लोगों को साफतौर पर बता दें कि यदि कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो धारा-188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी। श्री सिंह ने निर्देश दिए कि प्लान ऐसा हो जिससे किसी भी बाजार व संस्था में भीड़ जमा न होने पाए।

    कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संक्रमित लोगों की संख्या के आधार पर हॉट स्पॉट चिन्हित कर नए कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं। उन्होंने कहा जिन गली, मोहल्लों व घरों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलें वहाँ मिनी व माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर बेरीकेटिंग करवाएं। साथ ही संक्रमित के घर पर पर्चा भी चस्पा करवाएं। श्री सिंह ने सभी इंसीडेंट कमाण्डर को ताकीद किया कि वे स्वयं कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और दूसरों से भी कराएं। जो क्षमतावान कोरोना संक्रमित खुद के खर्चे पर क्वारंटाइन होना चाहते हैं उनके लिये होटल अधिग्रहीत करने के निर्देश उन्होंने एडीएम को दिए। कलेक्टर ने शहर व गांव के गली मोहल्लों में कोरोना गाइडलाइन के पालन में सहयोग के लिये वार्ड समितियों को सक्रिय करने के निर्देश भी दिए। श्री सिंह ने लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन कोरोना की जाँच कराने और संक्रमित पाए गए लोगों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री पता कर संबंधितों की जांच कराने के लिये भी कहा।

    बैठक में कलेक्टर ने टीकाकरण अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा वार्ड निगरानी समितियों व समाजसेवियों के सहयोग से इसके लिए जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएं। साथ ही किल कोरोना अभियान को प्रभावी ढंग से अंजाम दें।
    कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र के इंसीडेंट कमाण्डर को निर्देश दिए कि किसी भी संक्रमित को घर पर रहने की अनुमति न दें उसे विकासखण्ड मुख्यालय पर स्थित कोविड केयर सेंटर अथवा ग्वालियर के कोविड केयर सेंटर में पहुँचाएं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में फीवर क्लीनिक के सुचारू संचालन पर भी विशेष बल दिया।
    कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, एडीएम श्री रिंकेश वैश्य व श्री टी एन सिंह सहित जिले के सभी एसडीएम, इंसीडेंट कमाण्डर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
शहर  के हर  मोहल्ले में खुलेंगे संजीवनी क्लीनिक
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि ग्वालियर शहर के हर वार्ड में संजीवनी क्लीनिक खोले जायेंगे। इन क्लीनिक में डॉक्टर व पैरामेडीकल स्टाफ की व्यवस्था के साथ-साथ दवाओं का पर्याप्त इंतजाम रहेगा। श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि नगर निगम के अधिकारियों से समन्वय बनाकर जल्द से जल्द स्थान चयनित कर संजीवनी क्लीनिक शुरू कराएं। संजीवनी क्लीनिक कोरोना नियंत्रण में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होंगे।
मृत कोरोना वॉरियर्स की जानकारी जल्द से जल्द दें ताकि अनुकम्पा नियुक्ति की जा सके
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन शासकीय सेवक अर्थात कोरोना वॉरियर्स का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है उनकी जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें ताकि उनके आश्रितों को प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत अनुकम्पा नियुक्ति दी जा सके।
बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जाँच कराकर उन्हें क्वारंटाइन कराएं
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शहर की सीमाओं पर स्थित चैक पोस्ट पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सघन जांच पर बल दिया। साथ ही कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जाँच कराएं और उन्हें क्वारंटाइन करने की कार्रवाई भी करें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र