पंचमहलकेसरीअखबार
दतिया।कलेकटर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने मेडीकल काॅलेज पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मेडीकल काॅलेज के डीन सहित अन्य चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गुरूवार को मेडीकल काॅलेज के निरीक्षण के दौरान रिस्पेशन काउंटर, कोविड वार्ड का निरीक्षण कर कोविड वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन उपस्थित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने वहां पदस्थ पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि मरीज के अलावा परिजन कोविड वार्ड में उपस्थित न रहे। कलेक्टर ने मेडीकल काॅलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए मेडीकल काॅलेज के डीन को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायें। इस दौरान मेडीकल काॅलेज के डीन डाॅ. राजेश गौर साथ रहे।कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने हेतु नगर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण करते हुए लोगों को हिदायत दी की अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। उन्हांेने कोरोना मरीजों के परिजनों से भी चर्चा कर कोविड गाईड लाईन का पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान रामनगर वार्ड 36, तलैया मोहल्ला, होलीपुरा आदि का भी भ्रमण कर जनता कोरोना कफ्र्यू का पलान करने के निर्देश दिए।