दतिया।कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मेडीकल काॅलेज पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा, तीन दिवसीय ग्रह मंत्री रहेंगे क्षेत्रीय विधानसभा में।
 कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मेडीकल काॅलेज पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
पंचमहलकेसरीअखबार
दतिया।कलेकटर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने मेडीकल काॅलेज पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मेडीकल काॅलेज के डीन सहित अन्य चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गुरूवार को मेडीकल काॅलेज के निरीक्षण के दौरान रिस्पेशन काउंटर, कोविड वार्ड का निरीक्षण कर कोविड वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन उपस्थित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने वहां पदस्थ पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि मरीज के अलावा परिजन कोविड वार्ड में उपस्थित न रहे। कलेक्टर ने मेडीकल काॅलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए मेडीकल काॅलेज के डीन को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायें। इस दौरान मेडीकल काॅलेज के डीन डाॅ. राजेश गौर साथ रहे।कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने हेतु नगर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण करते हुए लोगों को हिदायत दी की अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। उन्हांेने कोरोना मरीजों के परिजनों से भी चर्चा कर कोविड गाईड लाईन का पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान रामनगर वार्ड 36, तलैया मोहल्ला, होलीपुरा आदि का भी भ्रमण कर जनता कोरोना कफ्र्यू का पलान करने के निर्देश दिए।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र