पुलिस थाना नरवर एवं मगरोनी चौकी की अवैध भट्टीयो शराब पर कार्यवाही रही एस आई मुकेश दुबोलिया की भूमिका ।

नरवार/मगरोनी। पंचमहलकेसरीसमाचार ,शिवपुरी पुलिस अधीक्षक  राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक  प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मगरोनी चौकी प्रभारी द्वारा 60 लीटर अवैध जहरीली हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।मगरोनी चौकी प्रभारी  उनि मुकेश दुबोलिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि देवराताल के पास ठाठी मगरोनी रोड़ पर एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर कहीं जाने की फिराख में खड़ा है, उक्त सूचना  मिलते ही  चौकी प्र्रभारी द्वारा नरवर थाना प्रभारी  को सूचित किया, जिस पर से थाना प्रभारी एवं एसडीओपी करैरा जी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन में मगरोनी चौकी प्रभारी मुकेश दुबोलिया द्वारा मुखबिर के बताये स्थान देवराताल के पास ठाठी मगरोनी रोड़ पर रवाना होकर दबिश देकर एक आरोपी के कब्जे से हाथ भट्टी की बनी 60 लीटर कच्ची शराब  लगभग 6000 रू  की जप्त की गई, जप्त शराब में से तीव्र गंध आने पर आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी द्वारा तीव्र नशा हेतु उसमें कैमिकल मिलाया है। आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 49(क) के तहत दण्डनीय अपराध होने से उसके कब्जे से प्राप्त उक्त जहरीली शराब को विधिवत जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 49(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।  पुलिस विभाग  द्वारा अवैध  मादक पदार्थों को रोकने के लिए दूसरी कार्यवाही की गई हैउक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा, उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया चौकी प्रभारी मगरौनी,आरक्षक देवेन्द्र परिहार,मलखान गुर्जर,भारत बघेल,शैलेन्द्र सिंह, जगदीश जैन, राघवेन्द्र गुर्जर,महेंद्र कुशवाह,हुकुम सिंह,धर्मेंद्र कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।

 
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र