शिवपुरी।म. प्र. लोकसेवा आयोग की भर्ती में आरक्षण नियमों का पालन नही के विरोध में ओबीसी महासभा ने दिया राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली के नाम जिला डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन सौंपा ।

म. प्र. लोकसेवा आयोग की भर्ती में आरक्षण नियमों का पालन नही के विरोध में ओबीसी महासभा ने दिया राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली के नाम जिला डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन सौंपा   ।

 शिवपुरी।एम एस बिशौटिया 9425734503 )ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी इंजीनियर दिनेश कुमार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमति श्रीमती सीमा शिवहरे जी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया जिसमे कुल 574 पदों में से अन्य पिछड़ा वर्ग को मात्र 60 पद आवंटित किए गए हैं जबकि मध्य प्रदेश में वर्तमान में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण लागू है जिसके अनुसार ओबीसी को 156 पद आवंटित किए जाने थे। इसी प्रकार अनुसूचित जाति हेतु 16% आरक्षण का प्रावधान है इसके अनुसार कुल 92 पदों को आवंटित किया जाना था जबकि  मात्र 72 पदों का आवंटन किया गया है।वर्तमान में कई भर्ती विज्ञापनों में मध्य प्रदेश आरक्षण नियम में परिवर्तन को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में याचिकाएं दाखिल होने की दलील दी जाती हैं। जबकि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर से अद्यतन किसी भी प्रकार का कोई स्थगन आदेश पारित नहीं हुआ है, पूर्व नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग को 14 परसेंट आरक्षण था उसके अनुसार भी अगर गणना करें तो कम से कम 80 पद विज्ञापित होने थे परंतु विभाग में बैठे जातिवादी मानसिकता के अधिकारियों द्वारा नियमों को तोड़ मरोड़ कर ना जाने किस गणना अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग को 576 पदों में से मात्र 60 पद आवंटित किए गए हैं जो कि अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ घोर अन्याय पूर्ण कृत्य है।महासभा ने आरक्षण नियमों में छेड़छाड़ करने वाले संबंधित दोषी अधिकारियों पर मध्य प्रदेश आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा 6(1) के अनुसार दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।इस अवसर पर  संभागीय उपाध्यक्ष होतम सिंह बघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा इंजीनियर गिर्राज सिंह दुल्हारा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा हेमंत यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा विपिन कुमार शिवहरे, पूर्व जिला अध्यक्ष  एससी एसटी प्रकोष्ठ सतीश खटीक, अनिल धाकड़ एवं ओबीसी महासभा के अन्य सभी साथी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
भितरवार।ग्वालियर के विकास, उन्नति और प्रगति के लिये निरंतर कार्य करते रहेंगे – श्री सिंधिया लखेश्वरी माता मंदिर रोड़ पर बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिये शीघ्र कार्य होगा – श्री शेजवलकर
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
राज्य सरकार ने युवाओं युवतीयो को किया हिताश, पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा स्थगित, करीब लाखों उम्मीदवार प्रभावित।
चित्र