दून पब्लिक स्कूल ने रजिस्ट्रेशन फीस माफ, एडमिशन फीस में डिस्काउंट के साथ
 

दून पब्लिक स्कूल ने रजिस्ट्रेशन फीस माफ, एडमिशन फीस में डिस्काउंट के साथ एडमिशन शुरू 

शिवपुरी। शिक्षा को लेकर एक राहत भरी खबर आ रही है कि शिवपुरी का ब्रांड स्कूल दून पब्लिक स्कूल में नए एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की फीस माफ कर दी गई हैं साथ मे एडमिशन फीस में भारी डिस्काउंट के साथ स्कूल में एडमिशन शुरू हो गए है।जैसा कि विदित हैं कि शिक्षा की दृष्टिकोण से विगत सत्र काफी निराशा पूर्ण गया है ।नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी बच्चे स्कूल में जाने से वंचित रह गए। परंतु जुलाई सत्र को लेकर बच्चों में उत्साह है कि शीघ्र ही स्कूल खुलेंगे और वो फिर से अपने दोस्तों के साथ पढ़ने जाएंगे। नवीन सत्र में देश के प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल नई दिल्ली की शिवपुरी ब्रांच में भी प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं।कोरोना संकट के कारण नागरिकों की आजीविका पर भी असर पड़ा है जिसे ध्यान में रखते हुए दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी द्वारा भी फीस में विशेष छूट दी गई है। कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के किसी भी क्लास में प्रवेश लेने पर रजिस्ट्रेशन फीस को जीरो कर दिया गया है वहीं एडमिशन फीस भी नाम मात्र की ली जा रही है ।
हर माता-पिता अपने बच्चों को एक अच्छे स्कूल में पढ़ाने का सपना देखता है ऐसे में दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी द्वारा दी गई छूट से निश्चित ही पालक राहत महसूस करेंगे।दून पब्लिक स्कूल की संचालिका डॉक्टर खुशी खान ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि वर्तमान में कोरोन संकट के कारण हर कोई प्रभावित हुआ है ऐसे में दून पब्लिक स्कूल कम फीस में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।दून स्कूल जिले का एकमात्र स्कूल है जहां बच्चों को बेहतर एजुकेशन देने के लिए मोंटेसरी लैब, स्टेम लैब,मैथ्स लैब ,लैंग्वेज लैब ,डांस एंड म्यूजिक स्टूडियो ,जंगल कब जैसी उच्च सुविधाओं के साथ विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करता है जहां पर पढ़ कर निश्चित रूप से छात्रों के साथ पालक भी गौरव महसूस करेंगे ।डॉ खुशी खान ने पालकों से इस छूट का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों को भी निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र