डबरा। जनता के लिए विधायक निधि से बनाया लाखों रुपए का प्रतिक्षालय क्षतिग्रस्त। मुझे इसकी जानकारी नहीं में दिखवता हूं में अभी भोपाल में हूं आने पर बनवाया जायेगा। सुरेश राजे विधायक डबरा।
डबरा । जनता के लिए विधायक निधि से लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया प्रतिक्षालय क्षतिग्रस्त हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार भितरवार रोड स्थित बेरखेड़ा के पास में रोड पर एक खेत में बहुत तेजी गति से बाउंड्री वाल एवं भराव चल रहा है जिससे रास्ते पर जनता के लिए लगाया गया प्रतिक्षालय क्षतिग्रस्त काई दिनों से पड़ हुआ है। आम नागरिक सवारियां अब तेज धूप में खड़े भी नहीं हो सकते हैं आगे बरसात का समय भी आने वाला है। लेकिन विधायक निधि से बने प्रतिक्षालय टूटा हुआ है।