बेगमगंज(मनीष नामदेव सिलवानी )नगरपालिका एक सप्ताह 11 स्थानों में रोपेगी तीन हजार पौधे।
बेगमगंज।मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे अंकुर अभियान के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा फलदार एवं छायादार तीन हजार पौधे 11 स्थानों पर एक सप्ताह में रोपने का अभियान प्रशासक एवं एसडीएम अभिषेक चौरसिया के मार्गदर्शन में सीएमओ धीरज शर्मा द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों व स्टाफ के सहयोग से शुरू किया गया है । जिसके तारतम्य में थाना परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे रौपे गए जिसमें एसडीओपी सुनील बरकड़े थाना प्रभारी इंद्राज सिंह ने भी पौधारोपण में भाग लिया।इससे पूर्व मुक्तिधाम में भी पौधारोपण किया गया था। थाना परिसर के बाद न्यायालय परिसर, तहसील परिसर, स्कूल, अस्पताल आदि में भी नगर पालिका द्वारा पौधारोपण किया जाना है इसके लिए विभिन्न प्रजातियों के तीन हजार पौधे मंगवाए गए हैं पौधारोपण के साथ साथ ही उनके संरक्षण के लिए भी व्यवस्था की जा रही है । जिन स्कूलों में बाउंड्री है वहां पर भी पौधारोपण किया जाना है।पौधारोपण कार्यक्रम में जल शाखा के अबरार खान,मनीष कीर, विष्णु दुबे, देवेंद्र राजपूत ,भूपेंद्र कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा , माजिद खा, हसीब खान, सुदेश यादव, मानसिंह ,रज्जा खान, कमलेश महाराज, अलाउद्दीन खान आदि का सराहनीय सहयोग मिल रहा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र