सिलवानी/बेगमगंज(मनीष नामदेव 8962253912) आग से बुरी तरह झुलसा एक शख्स।
 मनीष नामदेव 8962253912
बेगमगंज।आग से झुलसने की वजह अभी साफ नही, आग से करीब 90 फीसदी झुलसा किशन लाल, हालत  बेहद ही नाज़ुक, जिला अस्पताल रैफर,खिरिया नारायण दास मोहल्ले की घटना,पुलिस मामले की जांच में जुटी।
इंट्री। बेगमगंज के खिरिया नारायणदास मोहल्ले में एक करीव साठ साल का शख्स  बुरी तरह से आग से झुलस गया पड़ोसियों ने चीख पुकार सुनकर घर के अंदर जाकर देखा तो किशनलाल साहू बुरी तरह से आग से झुलसा हुआ चीख रहा था  उसके पूरे बदन में आग लगी हुई थी किशन लाल को गंभीर हालत मे सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी नाज़ुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
हालांकि किशनलाल की हालत बेहद ही नाज़ुक बनी हुई है वो मौत ओर ज़िंदगी के वीच झूल रहा है।
फिलहाल किशनलाल के आग से बुरी तरह से झुलसने की वजह अभी साफ नही हो पाई है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान घर मे कोई भी परिजन मौजूद नही थे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र