सीएमएचओ ने 9 नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त किए, 35 को नोटिस |
संतोषजनक जवाब न होने पर इन पर भी होगी कार्रवाई |
ग्वालियर/डबरा।कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में ग्वालियर जिले के नर्सिंग होम का स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिन नर्सिंग होम में अनियमितता एवं अव्यवस्था पाई गई थीं। उनके संचालकों से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा द्वारा नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। इन नर्सिंग होम में से 9 का जवाब एक माह की अवधि पूर्ण होने पर भी सीएमएचओ कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ। इसलिये इन 9 नर्सिंग होम के पंजीयन सीएमएचओ द्वारा निरस्त कर दिए गए हैं। शेष 35 नर्सिंग होम के जवाब आना शेष है। अगर एक माह की समय-सीमा में नोटिस का संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होता है तो इन पर भी पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जायेगी। जिन 9 नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त किए गए हैं उनमें आईसी हॉस्पिटल सागरताल रोड़, नानक देव हॉस्पिटल केदारपुर, एसआर हॉस्पिटल रतवई मुरार, शुभम हॉस्पिटल एयर फोर्स एरिया गोले का मंदिर, नवजीवन हॉस्पिटल बरौआ नूराबाद, मैरी शाईन हॉस्पिटल एबी रोड, कल्पना हॉस्पिटल भिण्ड रोड़, नानक हॉस्पिटल खुरैरी व न्यू सहयोग हॉस्पिटल बड़ागांव मुरार शामिल हैं।इसी प्रकार 35 नर्सिंग होम को नोटिस जारी कर उनके संचालकों से जवाब मांगा गया है। जिन नर्सिंग होम के संचालकों को नोटिस जारी किया गया है उनमें बीएमजी हॉस्पिटल गोले का मंदिर, एस एस हॉस्पिटल चितोरा रोड़, नेचर हॉस्पिटल पिपरौली, आयुष हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर मकोड़ा चौराहा, आनंद हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर ग्राम धनेली रोड़ मुरार, तिरूपति हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर चकरायपुर गांव, गौतम स्पेशिलिटी हॉस्पिटल भितरवार रोड़ डबरा, सांई बाबा हॉस्पिटल सिरोल कॉलोनी शिवनगर, द गुड हैल्थ चैरिटेबल हॉस्पिटल रामनगर गांव पुरासानी, ईश्वर हॉस्पिटल पिछोर डबरा, एसएमजीएस मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल सेकरा जागीर डबरा, लाईफ लाईन हॉस्पिटल कोटेश्वर मंदिर के पास कोटेश्वर कॉलोनी, वायएसएम हॉस्पिटल गुप्तेश्वर मंदिर के पास तिघरा रोड़, रवीन्द्र मेमोरियल हॉस्पिटल ग्राम धनेली मुरार, ग्वालियर रीहेबिलिटेशन एवं हॉस्पिटल ग्राम सिकरौदा झांसी रोड़, एमएलबी हॉस्पिटल चांदपुरा व शिवम हॉस्पिटल सिकरौदा बड़ौरी झांसी रोड़ शामिल हैं।इसी प्रकार गालव सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल चितौरा रोड़, ग्वालियर हॉस्पिटल उरवाई गेट, जीवन ज्योति हॉस्पिटल मोतीझील रोड़ तिघरा, पीएस हॉस्पिटल बड़ागांव मुरार, जीवन ज्योति हॉस्पिटल बड़ागांव, परख हॉस्पिटल ग्राम बरौआ नूराबाद, कल्याणजी मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल झांसी रोड़, नर्मदे हर हॉस्पिटल कोटेश्वर रोड़, सेवा संस्कार हॉस्पिटल बसंत विहार, आईपी हॉस्पिटल घाटीगांव, श्री कृष्ण हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर गांधी रोड़ ठाठीपुर, प्राईम केयर एंड क्योर हॉस्पिटल एबी रोड़, न्यू ग्लोबल हॉस्पिटल रायरू, आरोग्यम हॉस्पिटल ठाठीपुर, सुंदरम हॉस्पिटल मोहिते गार्डन के पीछे बहोड़ापुर एवं सदभावना हॉस्पिटल राई रोड़ मुरार को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। |
डबरा/ग्वालियर।सीएमएचओ ने 9 नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त किए, 35 को नोटिससंतोषजनक जवाब न होने पर इन पर भी होगी कार्रवाई नर्सिंग होम भाजपा नेताओं के क्या इन कालेजों की स्थानो व विल्डिंगो की जांच की जाएगी यह सवाल।