बुरहानपुर।भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को टीआई ने विरोध प्रदर्शन करने से रोका और थाने में बंद कर जेल भेजने की तैयारी में पुलिस ।
 बुरहानपुर।भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को टीआई ने विरोध प्रदर्शन करने से रोका और थाने में बंद कर जेल भेजने की तैयारी में पुलिस ।

बुरहानपुर ।भीम आर्मी के जिला कार्यकर्ता शांत तरीके से जिला का सरकारी अस्पताल को डा भीम राव अम्बेडकर जी के नाम कारण करने को लेकर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम महोदय व अस्पताल प्रबंधन को देने जा रहे थे तो वहीं थाना प्रभारी ने बीच सड़क पर  दबाव बनाने की कोशिश की और ज्ञापन नहीं देने व प्रदर्शन करने की मनाही करने लागे लेकिन पुलिस के टीआई ने सभी कार्य कर्ताओं पर बल प्रयोग करते हुए थाने में बंद कर दिया लेकिन भीम आर्मी के सदस्य गण नहीं माने तो अधिकारी से बात की लेकिन पुलिस ने अभी तक सभी जो पार्टी के कार्यकर्ताओं को टीआई ने नहीं छोड़ा और जेल भेजने की तैयारी कर ली है । जिसमें भीम आर्मी के सदस्य के साथ मिलकर वंचित बहुजन अघाडी की जिला अध्यक्ष संगीता भी शामिल रही । एक महिला ने अपनी मांगों को लेकर पुरे मध्य प्रदेश में प्रदर्शन कर जन आंदोलन की चेतावनी दी है कि अगर सरकारी अस्पताल को डा भीम राव अम्बेडकर जी के नाम कारण करें शिवराज सरकार नहीं तो प्रर्दशन स्वीकर कर लेना चाहिए माननीय मुख्यमंत्री जी को लेकर अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री जी नेहरु गांधी जी के नाम से बाबा साहब अम्बेडकर जी के नाम करतीं हैं ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र