बुरहानपुर।भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को टीआई ने विरोध प्रदर्शन करने से रोका और थाने में बंद कर जेल भेजने की तैयारी में पुलिस ।
 बुरहानपुर।भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को टीआई ने विरोध प्रदर्शन करने से रोका और थाने में बंद कर जेल भेजने की तैयारी में पुलिस ।

बुरहानपुर ।भीम आर्मी के जिला कार्यकर्ता शांत तरीके से जिला का सरकारी अस्पताल को डा भीम राव अम्बेडकर जी के नाम कारण करने को लेकर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम महोदय व अस्पताल प्रबंधन को देने जा रहे थे तो वहीं थाना प्रभारी ने बीच सड़क पर  दबाव बनाने की कोशिश की और ज्ञापन नहीं देने व प्रदर्शन करने की मनाही करने लागे लेकिन पुलिस के टीआई ने सभी कार्य कर्ताओं पर बल प्रयोग करते हुए थाने में बंद कर दिया लेकिन भीम आर्मी के सदस्य गण नहीं माने तो अधिकारी से बात की लेकिन पुलिस ने अभी तक सभी जो पार्टी के कार्यकर्ताओं को टीआई ने नहीं छोड़ा और जेल भेजने की तैयारी कर ली है । जिसमें भीम आर्मी के सदस्य के साथ मिलकर वंचित बहुजन अघाडी की जिला अध्यक्ष संगीता भी शामिल रही । एक महिला ने अपनी मांगों को लेकर पुरे मध्य प्रदेश में प्रदर्शन कर जन आंदोलन की चेतावनी दी है कि अगर सरकारी अस्पताल को डा भीम राव अम्बेडकर जी के नाम कारण करें शिवराज सरकार नहीं तो प्रर्दशन स्वीकर कर लेना चाहिए माननीय मुख्यमंत्री जी को लेकर अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री जी नेहरु गांधी जी के नाम से बाबा साहब अम्बेडकर जी के नाम करतीं हैं ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र