जनता के साथ न्याय कीजिये, उद्घाटन से काम नहीं चलेगा मामाजी- नूरी खान
कोरोना की दूसरी लहर से पहले 19 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया था, पर चालू नहीं हो पाये, लोग तड़प कर मरते रहे।
जलसंकट झेल रहा उज्जैन, कहां है नर्मदा शिप्रा लिंक योजना-करोड़ों का भ्रष्टाचार किया फिर भी उज्जैन प्यासा ।
उज्जैन । उद्घाटन करना शिवराजसिंह चौहान की नियती बन चुका है। कोरोना की दूसरी लहर के पहले भी उन्होंने 19 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया था लेकिन जब ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही थी तब दो से तीन प्लांट भी चालू नहीं थे।यह आरोप प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा उज्जैन में वस्त्र ईकाई तथा ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन पर कटाक्ष करते हुए कही। नूरी खान ने कहा कि आज उज्जैन में जलसंकट आकर खड़ा हो गया है। नर्मदा शिप्रा लिंक के लिए शिवराजसिंह चौहान ने करोड़ों खर्च कर दिये। क्या वो योजना भ्रष्टाचार की बली चढ़ चुकी है, यदि काम हुआ था तो नर्मदा का पानी उज्जैन क्यों नहीं आ रहा है। आज भी शिप्रा में खान नाले सहित 16 गंदे नालों का पानी मिल रहा है। पवित्र शिप्रा मैया आज खुद शिवराजसिंह चौहान से अपनी दुर्दशा पर सवाल कर रही है। शिवराजसिंह चौहान नेमावर नहीं गए, आदिवासी परिवार के साथ खड़ें नजर नहीं आए, प्रदेश में भांजियां सुरक्षित नहीं है, अलीराजपुर, धार, ग्वालियर की चार से पांच बेटियां जिनके साथ ज्यादती की गई लेकिन शिवराज मामा ने चुप्पी साधकर रखी। नर्स बहनें जिन्होंने कोरोना योध्दा के रूप में सेवा दी आज वे आंदोलन करने को मजबूर हैं, आशा कार्यकर्ता अपने हक के लिए आंदोलन कर रही हैं। न तो प्रदेश में कोरोना योध्दाओं का सम्मान रख पाये न उन्हें उनका हक दे पाये न ही कोरोना से पीड़ितों को मुआवजा दे पाये। नूरी खान ने कहा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश की जनता के साथ न्याय कीजिये, सिर्फ उद्घाटन करने से काम नहीं चलेगा। प्रदेश की बेटियां, मोक्षदायिनी शिप्रा नदी, कोरोना योध्दा आपकी तरफ देख रहे हैं, आप से सवाल कर रहे हैं।