शिवपुरी।IFFD मेन्युफेक्चरिंग एण्ड प्रोडक्शन कम्पनी द्वारा जॉब वैकेंसी एवं ट्रेनिंग हेतु महिलाओं से आवेदन आमंत्रित।
IFFD मेन्युफेक्चरिंग एण्ड प्रोडक्शन कम्पनी द्वारा जॉब वैकेंसी एवं ट्रेनिंग हेतु महिलाओं से आवेदन आमंत्रित
शिवपुरी।जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से IFFD मेन्युफेक्चरिंग एण्ड प्रोडक्शन(वस्त्र निर्माण) कम्पनी शिवपुरी के द्वारा जॉब वैकेंसी एवं ट्रेनिंग करने के लिये केवल महिला आवेदक से आवेदन आमंत्रित किये गए है। आवेदन अब 15 जुलाई 2021 तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक जमा किये जायेंगे।
जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट रोड न्यायालय के सामने माँ हरसिद्धि टावर IFFD कंपनी ॥ फ्लोर, झाँसी तिराहा  PNB BANK के पास जिला रोजगार कार्यालय में इच्छुक महिला आवेदिका अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा होने के बाद आवेदकों  से संपर्क कर साक्षात्कार आयोजित किए जाएगें।
IFFD मैन्युफैक्चरिंग एण्ड प्रोडक्शन (वस्त्र निर्माण) कंपनी द्वारा इच्छुक 10वी, 12वी, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन आवेदक को सेल्स मैनेजर, सेल्स एग्ज्यूकेटिव, मार्केटिंग एग्ज्यूकेटिव, महिला ट्रेनर (डिजाइनिंग, स्टीचिंग) पदों पर चयनित किया जाएगा। जिसमें योग्यता अनुसार 5 हजार से 15 हजार तक वेतन दिया जाएगा। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।  इच्छुक महिला आवेदक अपना आवेदन जमा करें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
ग्वालियर।महिला पुलिस कर्मियों हेतु डीआरपी लाईन ग्वालियर में निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर चैकअप कैम्प का आयोजन सम्पन्न।
चित्र
मुरैना।मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 29 मई,2023 को सम्पन्न।
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र