डबरा।बाढ़ पीड़ितों के लिए पत्रकारों ने की पहल दिया 1 माह का वेतन ।
मध्यप्रदेश के चुने हुए प्रतिनिधियों के लिए सीख जो नहीं कर पा रहे।
डबरा ।  मध्यप्रदेश में दो तीन अगस्त को चंबल संभाग में भरी वर्ष होने  से  मड़ीखेड़ा बाध, हर्सी बाध चंबल संभाग में जीतने भी बांध है वे वर्ष के पानी से अधिक मात्रा में भरने से पानी को सिंध नदी में छोड़ा तो जो बाढ़ की स्थिति में परिवर्तन हो गया लेकिन जिससे नदी किनारे बसे हुए गांव  पुल बाढ ले डूबी और हर गांव प्रभावित हुए लेकिन शासन प्रशासन अधिकारियों व मध्यप्रदेश के  जनता से चुने हुए प्रतिनिधियों ने उन बाढ़ पीड़ितों के राहत के लिए एक माह का वेतन भी नहीं दे पाये जिससे  उन बाढ़ पीड़ितों की मदद हो सके गरीबों के मकान व कृषि , जो परिस्थितियां से बेघर हो गए हैं वे बना सके और अपना खाने पीने का सामान ले सके इसी सोच रखने वाले मध्यप्रदेश के जनप्रतिनिधियों को वेतन-भत्ता को तमचा मरने के लिए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई डबरा ग्वालियर के जिला अध्यक्ष सुनील मुद्गल दैनिक स्वदेश ब्यूरो डबरा संघ के पत्रकार साथीयों  के साथ 75वे स्वतंत्रता दिवस के मौके परबाढ़ पीड़ितों के राहत के लिए एक माह का वेतन  मुख्य अतिथि सीमा परिहार जनपद अध्यक्ष डबरा ,विशेष अतिथि एसडीएम प्रदीप कुमार शर्मा,श्री सुरेश राजे विधायक,पूर्व मंत्री श्रीमतीइमरती देवी सुमन, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेडिया, मान महेेश पुरोहित सीएमओ डबरा, सचिव रेडक्रॉस सोसायटी समाजसेवी दीपक भार्गव, को दिया । इस मौके पर नेता महाराज सिंह राजोरिया ,भरत शर्मा पत्रकार, एम एस बिशौटिया संयुक्त सचिव  रमेश गौड़ पत्रकार, व सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ