भाजपा नहीं चाहती थी कि सदन में हो चर्चा इसलिए भाग रही शिवराज सरकार, पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण पर उदासीनता की चोट, कांग्रेस नेताओं ने पत्रकार वार्ता में कहा
डबरा।ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एक संयुक्त पत्रकारवर्ता लेकर  प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शिवराज सरकार ने अगस्त 2021 में मानसून सत्र केवल 4 दिन के लिए बुलाया और उसके बाद सिर्फ 3 घंटे कार्रवाई चलने के बाद सत्र स्थगित कर दिया। अगर सरकार की मंशा सदन चलाने की होती तो द्वारा सदन बुलाया जा सकता था, लेकिन सरकार की मंशा सदन चलाने की नहीं थी। विपक्ष सरकार से डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की महंगाई बाढ़ से हुई तबाही, पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण विश्व आदिवासी दिवस, कोरोना से हुई मौतें, जहरीली शराब से हुई मौतें, मध्यप्रदेश में बढ़ते अपराधों पर चर्चा चाहती थी, लेकिन सरकार के पास इनके उत्तर नहीं है। इसलिए सरकार विपक्ष से बचना चाहती है। कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह आरोप लगाया कि ग्वालियर चम्बल में आई बाढ़ में 10 हजार करोड़ से अधिक नुकसान हुआ है लेकिन सरकार लीपापोती में लगी है। बाढ़ के दौरा सरकार का कुप्रबंधन भी देखने को मिला। बाढ़ में जो कोई बांध और सड़के बही हैं वो सब भाजपा शासन में बनी हैं जबकि कांग्रेस शासन में बने पुल आज भी पूरी मजबूती से खड़े हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के, पूर्व मंत्री रावत,जिला अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, विधायक सतीश सिकरवार, डबरा विधायक सुरेश राजे सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
भितरवार।ग्वालियर के विकास, उन्नति और प्रगति के लिये निरंतर कार्य करते रहेंगे – श्री सिंधिया लखेश्वरी माता मंदिर रोड़ पर बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिये शीघ्र कार्य होगा – श्री शेजवलकर
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
राज्य सरकार ने युवाओं युवतीयो को किया हिताश, पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा स्थगित, करीब लाखों उम्मीदवार प्रभावित।
चित्र