दतिया/डबरा।पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा



 दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र  शुक्रवार को दतिया प्रवास के दौरान दतिया में पिछले चार दिनों से चल रहे पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। वह सुबह से ही विभिन्न जगहों पर पहुंचे एवं पार्थिव शिवलिंग बना रही महिलाओं, पुरूषों व श्रृद्धालुओं का उत्साह वर्धन किया।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र सुबह पार्थिव शिवलिंग विसर्जन संग्रह स्थल बग्गीखाना पहुंचे और यहां विभिन्न वार्डो में पार्थिव शिवलिंग बनाकर विसर्जन के लिए लाने वाली टोलियों के बीच पहुंचे। गृह मंत्री ने सभी का उत्साहवर्धन किया। बग्गीखाना में शहर के विभिन्न वार्डो से महिला, पुरूष, श्रृद्धालुओं की टोलियां ढोल, नगाड़ों के साथ नाचते हुए पूरे जोश और भक्तिभाव से अपने-अपने शिवलिंग विसर्जन के लिए लेकर पहुंचे। पार्थिव शिवलिंग विसर्जन के लिए बग्गीखाना से पहूज नदी उनाव के लिए ले जाए गए।इस इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार सर्वश्री गोविन्द ज्ञानानी, बल्ले रावत, डॉ. सलीम कुरैशी, पंकज गुप्ता, गिन्नी राजा परमार, योगेश सक्सैना, विपिन गोस्वामी, प्रशांत ढेंगुला, अतुल भूरे चौधरी, डा. राजू त्यागी, मान सिंह कुशवाहा, रघुवीर कुशवाहा, रामू शर्मा, सतीश यादव, श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
चित्र