विदिशा।एक ही छत के नीचे रोजगार मिले-जिपं अध्यक्ष


विदिशा। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक ही छत के नीचे रोजगार के संसाधन उपलब्ध हो की मंशा को चरितार्थ कर रहा है रोजगार मेला। उक्त आश्य के विचार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने आज जिला स्तरीय रोजगार मेला के शुभांरभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए है।विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि रोजगार मेले में काउंसलिंग की भी सुविधा निश्चित ही अनुकरणीय कदम है उन्होंने शिक्षित बेरोजगार युवाओं से कहा कि वे इस रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। जिला रोजगार अधिकारी श्री एबी खांन ने बताया कि पांचवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर युवाओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। उक्त  मेले में दस प्रायवेट कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदो पर युवाओं का चयन किया जाएगा।
   रोजगार मेले में रोजगार के अलावा काउंसलिंग की भी सुविधा मुहैया कराई गई है विषय विशेषज्ञो के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए शासकीय योजनाओं की भी जानकारी एक ही छत के नीचे मुहैया कराई जा रही है और उन्हें रोजगार योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगारमुंखी बनने के लिए भी अभिप्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय के सौजन्य से शासकीय आईटीआई गेंहू खेडी में आयोजित रोजगार मेले में करीबन आठ सौ से अधिक युवाओं के द्वारा पंजीयन कराया गया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
ओबीसी महासभा के बनाए विभिन्न मण्डल अध्यक्ष घोषणा, रामविहारी बने किसान ओबीसी महासभा के मण्डल अध्यक्ष मछ्ण्ड
चित्र