डबरा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की जयंती पर कहा आधुनिक सोच वाले महापुरुष थे राजीव गांधी। रंगनाथ तिवारी।
डबरा।आधुनिक भारत के रचयिता स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी कांग्रेसियो ने नमन किया  इस अवसर पर  पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री रघुनाथ तिवारी ने कहा राजीव गांधी जैसे महान नेता  ऐसी सोच रखने वाले जो भारत को आधुनिक बनाने में  भूमिका निभाई थी इसके अलावा भारत की ऐसी नीति को लागू कर चले गए जो युवा पीढ़ी सादीयो याद करेगी इसकी जयंती पर अशोक नगरिया, राजेंद्र गुप्ता जी जेपी शर्मा, नगर अध्यक्ष, बटीराजपूत,सूबेदार बिजौल, श्रीमती रीनू परसेडिया श्रीमती गुंजा जाटव श्रीमती मुनी अगरैया, रामरतन परसेरिया, राजेन्द्र सिंह जाटव प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी जालिम खान,ओमी पंडोलिया , समस्त कांग्रेस  कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं ।वार्ड नंबर 16  रामगढ़ स्थित अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कार्यालय पर आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की दृढ़ इच्छाशक्ति से इक्कीसवीं सदी के सशक्त भारत की नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, जिसमें महाराज सिंह राजौरिया प्रदेश संयोजक अनु जाति विभाग मप्र कांग्रिस भोपाल, श्री मंगल सिंह राजौरिया, मुकेश बघेल, भगवानलाल कुशवाह, गोलू, आदित्य आदि लोग उपस्थित रहे।।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
भितरवार।ग्वालियर के विकास, उन्नति और प्रगति के लिये निरंतर कार्य करते रहेंगे – श्री सिंधिया लखेश्वरी माता मंदिर रोड़ पर बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिये शीघ्र कार्य होगा – श्री शेजवलकर
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
राज्य सरकार ने युवाओं युवतीयो को किया हिताश, पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा स्थगित, करीब लाखों उम्मीदवार प्रभावित।
चित्र