डबरा।पूर्व नपाध्यक्ष सत्यप्रकाशी परसेडिया ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दिए 51 हजार रूपए एसडी एम को दान दें कर मध्यप्रदेश सरकार के व चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर तमंचा मरा । अभी तक पूर्व व चुने हुए प्रतिनिधि भी नहीं दे सके एक माह का वेतन दान में ।
 
डबरा। ग्वालियर चंबल संभाग में भरी वर्षा होने से 03 अगस्त को सिंध नदी में आई बाढ़ के कारण नदी के किनारे स्थित गांव  चांदपुर , रायपुर,मगरौरा, बेलिंडा, विजकपुर,  अजयगढ़, लिधोरा, बाबूपुर, कैंथोदा सिली, सिलेटा,सेमरी,बारकरी, महाराज पुर, जिगानिया, अजीत पुरा, में बाढ़ से तबाही  अस्त व्यस्त हुए ग्रामीणों के जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए शनिवार को पूर्व नपा अध्यक्ष सत्यप्रकाशी परसेड़ियां ने एसडीएम को 51000 रूपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। यह घोषणा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की गई थी जैसे पुरा कर दिया है। यह चुने हुए जन प्रतिनिधियों पर दान देकर तमंचा मरा है । जिससे बाढ़ पीड़ितों के लिए मध्यप्रदेश के चुने हुए प्रतिनिधियों ने बाढ पीड़ितों के लिए एक महीने का वेतन भी नहीं दे सकते हैं ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र