ग्वालियर।रिश्वत में डिप्टी कलेक्टर के क्लर्क रविंद्र सिंह राजपूत को जिला कलेक्टर ने नहीं दिया हटाने का आदेश। सभी की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं भले ही पत्रकारों ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा दिया लेकिन कलेक्टर ने अभी तक नहीं हटाया क्यों ?
 ग्वालियर।  डिप्टी कलेक्टर के कार्यालय में पदस्थ बाबू एक पत्रकार से रिश्वत वसूल रहा था। उसने समाचार पत्र के रजिस्ट्रेशन की फाइल नियमानुसार फॉरवर्ड करने से मना कर दिया था। 1 महीने से परेशान कर रहा था। लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सस्पेंड करने के लिए डिपार्टमेंट को लिखा गया है।लोकायुक्त में शिकायत करने के बाद प्लानिंग के तहत सौरव कुमार ने डिप्टी कलेक्टर के क्लर्क रविंद्र सिंह राजपूत से फोन पर बात की और उसे रिकॉर्ड कर लिया गया। प्लानिंग के तहत बुधवार 18 अगस्त को सौरव कुमार ने बाबू रविंद्र सिंह राजपूत को ₹900 रिश्वत के दिए। रुपए जेब में रखते हुए बाबू ने कहा कि आपका काम हो जाएगा। तभी लोकायुक्त पुलिस ने बाबू की कलाई पकड़ ली और कहा कि- आपका काम हो गया है। रविन्द्र सिंह राजपूत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। उसे सस्पेंड करने के लिए राजस्व विभाग को लिखा गया है। आज तक नहीं किया जिला ग्वालियर कलेक्टर ने सस्पेंड  कलेक्ट्रेट सूत्रों ने प्राप्त जानकारी अनुसार रविन्द्र सिंह राजपूत की पकड़ जिला ग्वालियर कलेक्टर व मंत्रीयो से बताई जा रही है जिससे अभी तक श्री राजपूत ने किसी को चार्ज नहीं दिया है ।और ना ही जिला ग्वालियर कलेक्टर ने उसे नियम अनुसार  हटाया भी नहीं है ना ही किसी अन्य को चार्ज नहीं दिया अब देखना है कि कितने दिन में चार्ज  होता है। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र