पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक ) जिला ग्वालियर लीगल इकाई की बैठक संपन्न । जिला अध्यक्ष आर्य लीगल की जिला कार्यकारिणी घोषित करे ।
ग्वालियर।पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक ) जिला ग्वालियर की लीगल सेल की मीटिंग मुर्गी फार्म के पास हेम सिंह की परेड ग्वालियर मे रखी गई! इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति  डॉ. के. एस. चौहान (सीनियर लॉयर सुप्रीमकोर्ट )  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सलाहकार लीगल सेल रहे।विशेष अथिति सत्य पाल सिंह (पूर्व जज ) राष्ट्रीय अध्यक्ष लीगल सेल रहे । अतिथियों ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए सविधान एवं लोकतंत्र को कैसे बचाया जाये  इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा की  भविष्य मे पार्टी की लीगल सेल का क्या कार्य करेगा इस पर विचार किया जाएगा मीटिंग मे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी जिला मुरैना एवं दतिया  डी. डी. रामपुरे , प्रदेश संगठन सचिव एवं प्रदेश प्रभारी आई. टी. सेल मूलनिवासी डॉ. प्रदीप कुुमार पान्डौरिया, प्रदेश कार्य. सदस्य एवं प्रभारी जिला ग्वालियर मु. डॉ. अनिल सिंह, जिला अध्यक्ष ग्वालियर दिनेश मौर्य, कार्य. जिला उपाध्यक्ष मु ब्रिज किशोर कुशवाह, कार्य. जिला महा सचिव समीर रामपुरे, जिला वित्त सचिव परवेज खान, जिला मीडिया सचिव फिरोज खान विशेष रूप से उपस्थित  रहेे। इस बीच जिला ग्वालियर लीगल सेल के जिला अध्यक्ष एड.रविन्द्र कुमार आर्य को सभी की सहमति से राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारीयों  साथ मिलकर आर्य जी को एक महीने के अंदर जिला कार्यकारणी पूूर्णणकरने की बात कही। 
                         
टिप्पणियाँ
Popular posts
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
चित्र