दतिया।मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकीय दल बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर करेगा उपचार -डीन डॉ गौर

 दतिया।शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के चिकित्सकों की टीम द्वारा जिला दतिया एवं अशोकनगर जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर पीड़ितों का चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायेंगे। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के डीन डा राजेश गौर ने बताया कि दतिया एवं अशोकनगर जिले में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ित लोगों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु। चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के चिकित्सकों के दो दल बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायेगा। दतिया के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के लिए मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमन्त जैन, सहाय प्राध्यापक डॉ. मनीष अजमेरिया, प्रदर्शक डॉ. प्रदीप राठौर, प्रदर्शक डॉ. पीयूष डी स्वामी एवं स्टाफ नर्स के रूप में श्री रमेश कुशवाहा एवं श्री तरूण कुशवाहा जाकर उपचार करेगे।अशोकनगर के बाढ़ पीड़ितों क्षेत्रों में जाने वाले चिकित्सीय दल में सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज शर्मा, सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव शर्मा, सहायक प्राध्यापक डॉ. घनश्याम अहिरवार, प्रदर्शक डॉ. पुनीत अग्रवाल, स्टॉफ नर्स के रूप श्री हेम सिंह एवं विनोद यादव शामिल है।दतिया जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के लिए चिकित्सक दल एवं पैरामेडीकल स्टॉफ द्वारा बड़ौनी क्षेत्र का एवं अशोकनगर जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में चिकित्सकीय दल जाकर मरीजों को दवा एवं अन्य उपचार की सुविधायें उपलब्ध करायेगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र