दतिया।मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकीय दल बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर करेगा उपचार -डीन डॉ गौर

 दतिया।शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के चिकित्सकों की टीम द्वारा जिला दतिया एवं अशोकनगर जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर पीड़ितों का चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायेंगे। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के डीन डा राजेश गौर ने बताया कि दतिया एवं अशोकनगर जिले में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ित लोगों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु। चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के चिकित्सकों के दो दल बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायेगा। दतिया के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के लिए मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमन्त जैन, सहाय प्राध्यापक डॉ. मनीष अजमेरिया, प्रदर्शक डॉ. प्रदीप राठौर, प्रदर्शक डॉ. पीयूष डी स्वामी एवं स्टाफ नर्स के रूप में श्री रमेश कुशवाहा एवं श्री तरूण कुशवाहा जाकर उपचार करेगे।अशोकनगर के बाढ़ पीड़ितों क्षेत्रों में जाने वाले चिकित्सीय दल में सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज शर्मा, सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव शर्मा, सहायक प्राध्यापक डॉ. घनश्याम अहिरवार, प्रदर्शक डॉ. पुनीत अग्रवाल, स्टॉफ नर्स के रूप श्री हेम सिंह एवं विनोद यादव शामिल है।दतिया जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के लिए चिकित्सक दल एवं पैरामेडीकल स्टॉफ द्वारा बड़ौनी क्षेत्र का एवं अशोकनगर जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में चिकित्सकीय दल जाकर मरीजों को दवा एवं अन्य उपचार की सुविधायें उपलब्ध करायेगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र