डबरा।बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित गांव चांदपुर का केन्‍द्रीय अध्‍ययन दल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा करते हुए कहा कोई लापरवाही नहीं सर्वे सही हो गलती हुई तो अधिकारी कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा। सांसद शेजवलकर जी ।
डबरा। क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने सोमवार को डबरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित गांव चांदपुर का केन्‍द्रीय अध्‍ययन दल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा किया। उन्‍होंने यहां चल रही राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति जानी। चांदपुर में पक्‍के कच्‍चे मकानों के साथ झों‍पडियां भी पूरी तरह नष्‍ट हो चुकी है। सांसद
शेजवलकर ने केन्‍द्रीय अध्‍ययन दल के सामने अपनी बात रखते हुये कहा कि कच्‍चे एवं पक्‍के मकानों की तरह भी झोपडी बनाने के लिये भी पर्याप्‍त राशि उपलब्‍ध करायी जाये। उन्‍होंने डबरा के प्रशासनिक अधिकारियों से यहां पर पारदर्शिता के साथ सर्वे कराने के निर्देश देते हुये कहा कि सर्वे में कोई भी ढिलाई नहीं हो हर व्‍यक्ति को जिनकी अतिवृष्टि एवं बाढ के चलते हानि हुई हो उसे मुआवजा मिले।बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित गांव चांदपुर का केन्‍द्रीय अध्‍ययन दल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा करते हुए कहा कोई लापरवाही नहीं सर्वे सही हो गलती हुई तो अधिकारी कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा। सांसद श्री शेजवलकर से ग्रामीणों ने बिजली व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से कराने का आग्रह किया मौके पर ही सांसद श्री शेजवलकर ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बिना किसी विलंब के बिजली व्‍यवस्‍था सुचारू करने के लिये निर्देश दिये।अधिकारियों ने भी सांसद श्री शेजवलकर को भी आश्‍वस्‍त किया कि एक दो दिन के अंदर बिजली व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से चालू हो जायेेगी। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
कलेक्टर श्री जाटव ने सीवरेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट कबिटखेड़ी का निरीक्षण किया।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र