डबरा।बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित गांव चांदपुर का केन्‍द्रीय अध्‍ययन दल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा करते हुए कहा कोई लापरवाही नहीं सर्वे सही हो गलती हुई तो अधिकारी कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा। सांसद शेजवलकर जी ।
डबरा। क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने सोमवार को डबरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित गांव चांदपुर का केन्‍द्रीय अध्‍ययन दल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा किया। उन्‍होंने यहां चल रही राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति जानी। चांदपुर में पक्‍के कच्‍चे मकानों के साथ झों‍पडियां भी पूरी तरह नष्‍ट हो चुकी है। सांसद
शेजवलकर ने केन्‍द्रीय अध्‍ययन दल के सामने अपनी बात रखते हुये कहा कि कच्‍चे एवं पक्‍के मकानों की तरह भी झोपडी बनाने के लिये भी पर्याप्‍त राशि उपलब्‍ध करायी जाये। उन्‍होंने डबरा के प्रशासनिक अधिकारियों से यहां पर पारदर्शिता के साथ सर्वे कराने के निर्देश देते हुये कहा कि सर्वे में कोई भी ढिलाई नहीं हो हर व्‍यक्ति को जिनकी अतिवृष्टि एवं बाढ के चलते हानि हुई हो उसे मुआवजा मिले।बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित गांव चांदपुर का केन्‍द्रीय अध्‍ययन दल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा करते हुए कहा कोई लापरवाही नहीं सर्वे सही हो गलती हुई तो अधिकारी कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा। सांसद श्री शेजवलकर से ग्रामीणों ने बिजली व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से कराने का आग्रह किया मौके पर ही सांसद श्री शेजवलकर ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बिना किसी विलंब के बिजली व्‍यवस्‍था सुचारू करने के लिये निर्देश दिये।अधिकारियों ने भी सांसद श्री शेजवलकर को भी आश्‍वस्‍त किया कि एक दो दिन के अंदर बिजली व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से चालू हो जायेेगी। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
कांसोटिया को अजाक्स की साधारण सभा बुलाने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं प्रांताध्यक्ष मौर्य
ग्वालियर ग्रामीण कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन का सफल सम्पन्न
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
भारतीय कलाकार संघ के जिला ग्वालियर अध्यक्ष बने हास्य कवि कलाकार वीरेंद्र झा
चित्र