ग्वालियर।मृतकों की गरिमा, सम्मान एवं अधिकारों को ध्यान में रखकर मीडिया खबरें प्रसारित करेराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने जारी की है एडवायजरी


ग्वालियर।मृत व्यक्तियों की गरिमा, सम्मान एवं अधिकारों की रक्षा को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा विस्तृत एडवायजरी जारी की गई है। यह एडवायजरी आयोग की वेबसाइट www.nhrc.nic.in पर देखी जा सकती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सोशल मीडिया सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया मृत व्यक्ति की सुस्पष्ट तस्वीर व वीडियो इत्यादि को प्रदर्शित करने से बचने की अपील की है, जिससे मृत व्यक्ति की निजता व गरिमा की रक्षा हो सके।अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गालिब रसूल ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत हर नागरिक को जीवन का अधिकार है। व्यक्ति का केवल जीवित रहना ही इसका आशय नहीं है, इसका अर्थ सार्थक जीवन जीने से है। साथ ही यह अधिकार मृत व्यक्ति की गरिमा तथा उसके अधिकारों की रक्षा तक विस्तारित है। अज्ञात व्यक्ति को उसके धर्म व रीति रिवाजों के अनुसार उचित अंतिम क्रियाकर्म का अधिकार भी होता है।मीडिया से अपेक्षा की गई है कि मृत व्यक्ति के प्रति ऐसी अपमानजनक टिप्पणी को प्रकाशित नहीं करना चाहिए, जिससे मृत व्यक्ति की गरिमा को ठेस पहुँचती हो
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र