भोपाल सम्भाग के सभी जिले 27 सितंबर के अभियान में ही शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें - कमिश्नर श्री कियावत "वैक्सीनेशन महा-अभियान-4 ।



 भोपाल। भोपाल संभाग के सभी जिलो के कलेक्टर से कमिश्नर श्री कवींद्र कियावत ने अपेक्षा की है कि वे राज्य शासन की मंशानुरूप 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन दिसम्बर 2021 तक सुनियोजित प्लान बनाकर पूर्ण करें।
   श्री कियावत ने कहा है कि सोमवार 27 सितंबर को आयोजित वैक्सीनेशन महा अभियान 4 के तहत वैक्सीन का प्रथम डोज लगाकर राज्य शासन के सितम्बर 2021 तक प्रथम डोज लगाने के लक्ष्य को प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया है कि 27 सितम्बर 2021 को वैक्सीनेशन महाअभियान 4.0 चलाया जाएगा और प्रयास ये किया जाये कि कोविड -19 के प्रथम डोज के लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति इसी दिन हो जाये। 
    श्री कियावत ने कहा कि जनसंख्या के अनुमानित ऑकड़े पहले ही भेजे हैं। वोटर लिस्ट की स्थिति से आप भली-भांति परिचित है। साथ ही यह भी स्पष्ट है कि वोटर लिस्ट में भी कुछ नागरिक उपलब्ध नहीं होंगे। बीमारी के कारण वैक्सीन लगाने, गृह नगर से बाहर प्रवास कर जाने, मृत्यु हो जाने एवं अन्य कारणों से कुछ लोग वैक्सीन नहीं लगवा पायेंगे। हमारा लक्ष्य यह है कि कोई भी ऐसा पात्र व्यक्ति जो वैक्सीन लगवाना चाहे तो उसे हर हाल में वैक्सीन लगे। 
उन्होंने कहा कि 27 सितम्बर के लक्ष्य की राज्य शासन ने थीम भी रखी है कि "कोई न छूटे" अभियान में डोर टू-डोर सर्वे के माध्यम से प्रयास करने चाहिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति वैक्सीन लगने से वंचित न रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र