दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दो दिवसीय दतिया प्रवास के दौरान शनिवार को अपने दतिया निवास से किसी कार्यकर्ता द्वारा खरीदी गई बुलाट को मंत्री जी स्वयं मोटर साईकिल /बुलाट/ चलाकर माँ पीताम्बरा पीठ एवं शनि मंदिर पर पूजा अर्चना एवं दर्शन करने हेतु पहुंचे। |
दतिया।गृह मंत्री स्वयं मोटर साईकिल /बुलाट /चलाकर माँ पीताम्बरा पीठ दर्शन करने पहुंचे।