डबरा । महाराज सिंधिया की कट्टर समर्थक डबरा विधानसभा क्षेत्र की जानी पहचानी मीडिया में चर्चित बोलने वाली महिला पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी सुमन ने श्री सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस से डबरा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक बनी और कांग्रेस की सरकार में मंत्री पद पर आसीन होने के बाद ग्वालियर क्षेत्र के लोकप्रिय नेता पूर्व मंत्री सिंधिया जी के कहने पर कांग्रेस की सरकार गिराई और सार्वजनिक रूप से भाजपा में शामिल होने पर भाजपा की सरकार बनने में भूमिका रही उप चुनाव भी बड़े जोर से लड़ें लेकिन रिस्ते में समाधी लगते थे श्रीमती सुमन सात हजार से विधानसभा चुनाव हर गई।और चुनाव हारते ही मंत्री पद व विधायकी भी चली गई लेकिन सरकार के नेताओं व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा हरने की चिंता ना करें सरकर में किसी ना किसी निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया जाऐगे लेकिन सरकार के जीते हुए विधायक सरकार का आनन्द ले रहे हैं और हारे हुए अभी नजरें झुका हुए बैठे हैं सरकार ग्वालियर चंबल के सिंधिया समर्थको को आखिर क्यों नहीं दे रही राज्य मंत्री का दर्जा इससे यह लगता है कि आने वाले समय के चुनावो के ही नजदीक ही बनाने का विचार चल रहा हो इसलिए कार्यवाही में देरी कर रहे है । जवकि दो नेताओं को राज्य मंत्री का दर्जा शिवराज सरकार ने दे दिया है और केंद्र सरकार ने ग्वालियर के सिंधिया जी को केंद्र सरकार में मंत्री पद दे दिया है लेकिन अभी तक उनके सारे ग्वालियर चंबल संभाग के समर्थको को राज्य मंत्री दर्जा नहीं दिया है जबकि भाजपा सरकार को बनाने में मदद ग्वालियर संभाग की विधायको की एहम भूमिका रही थी और श्री मंत सिंधिया ग्वालियर क्षेत्र में अपना योगदान रखते हैं । अब देखना है कि इन हरे हुए विधायको को कब देगी राज्य मंत्री का दर्जा या इस सप्ताह में या नगरीय निकाय चुनाव के नजदीक या फिर विधानसभा चुनाव के नजदीक देरी होने का अनुमान यह भी है कि राज्य सरकार के मंत्री व भाजपा संगठन के नेता नहीं चाहते कि सिंधिया के समर्थकों को मंत्री पद का दायित्व दे भाजपा सरकार ।
सरकार लगा रही है पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन को राज्य मंत्री दर्जा देने में देरी आखिर क्यों ? गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने भी किया है मंत्री दर्जा देने में समर्थन । जिससे भाजपा आगे और मजबूत बने।