भितरवार। श्यामपुर से एकता परिषद की निकली पदयात्रा, यात्रा का उद्देश्य शांति, न्याय--- शर्मा
 ■ यात्रा का उद्देश्य न्याय, शांति और अहिंसा के लिए लोगों को तैयार करना :- शर्मा
■ भितरवार श्यामपर से एकता परिषद की
 निकली पदयात्रा।
■ 1 अक्टूबर को पहुंचेगी ग्वालियर।
भितरवार ।एकता परिषद और गांधी आश्रम व सर्वोदय समाज द्वारा न्याय और शांति के लिए निकाली जा रही पदयात्रा आज  गुरुवार को भितरवार श्यामपुर गांव पहुंची, जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। एकता परिषद के प्रदेश प्रभारी ड़ौगर शर्मा जी ने संबोधित करते हुए कहा कि  कि वैश्विक पदयात्रा का शुभारंभ गांधीवादी पीवी राजगोपाल ने बिहार की राजधानी पटना से एक दिवसीय उपवास के साथ की है। पदयात्रा राजगोपाल के मार्गदर्शन में निकाली जा रही है। पदयात्रा की शुरुआत अंतराष्ट्रीय शांति दिवस के मौके पर की जा रही है और इसका समापन 2 अक्टूबर किया जाएगा। यह पदयात्रा देश के 105 जिलों के साथ-साथ विश्व के 25 देशों में आयोजित की जा रही है। वहीं मध्यप्रदेश में इस यात्रा का आयोजन 27 जिलों के साथ ग्वालियर में 3 स्थानों से यात्रा शुरू हुई है जो ग्वालियर में 1 अक्टूबर को पहुंचे। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान लगभग पांच हजार पदयात्री पैदल चलेंगे और लगभग दस हजार किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। 12 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जलवायु परिवर्तन, अहिंसात्मक अर्थव्यवस्था, पलायन, युवाओं में अहिंसा आधारित नेतृत्व कौशल विकसित करने, जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही यात्रा के दौरान आने वाले गावों में शांति कैसे स्थापित हो, गांव को कैसे सुंदर बनाया जाए, शुद्ध और पीने युक्त पानी तक सबकी पहुंच कैसे सुनिश्चित हो आदि जैसे स्थानीय मुद्दों जैसे वनाधिकार, स्वच्छता, कोरोना से बचाव, भेदभाव, छुआछूत की जानकारी दी जाएगी। स्थानीय समस्याओं के अहिंसात्मक समाधान की भी तलाश की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य समाज को न्याय, शांति और अहिंसा के लिए तैयार करना है। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर जिले में तीन स्थान घाटीगांव टीकला,महराजपुर डबरा और भितरवार हरसी से 3 यात्राएं रवाना हुई जो विभिन्ना गांवों में भ्रमण करने के बाद एक अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचेगी। जहां कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा ।
इस अवसर पर पदयात्रा में प्रदेश प्रभारी डोंगर शर्मा, समन्वय रमेश दुबे जी (डेडी) साबोबाई, गजेंद्र कुमार, अवनीश, राधेलाल, इन्दल,जनक,नंदु अरुण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कांग्रेस व बसपा को फिर झटका चुनाव में मिलेगा भाजपा को फायदा पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह,पूर्व विधायक लाखनसिंह बघेल पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा सुरेश बघेल भाजपा में शामिल।
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
किसान मजदूर युवाओं के हाक अधिकार की लडाई के लिए बनाया नया यूनियन संगठन -ठाकुर गोपाल सिंह ताऊ
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र