पन्ना।पिछड़े वर्ग की बालिका पर गांव की सामंतशाही लोगों ने आंखों में केमिकल डालकर आंखें जलाने बलात्कार करने का प्रयास करने वाले लोगों के विरोध में जिला कलेक्टर को युवाओं ने ज्ञापन दिया ।
 पन्ना।पवई थाना अंतर्गत ग्राम बराहो में एक पिछड़े वर्ग की बालिका पर गांव की सामंतशाही लोगों ने आंखों में केमिकल डालकर आंखें जलाने का प्रयास किया बालिका को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती किया गया है लेकिन परिवार के सदस्यों के साथ डाक्टरो ने उसे रीवा के लिए रिफर कर दिया । लेकिन पीड़ित परिवार काफी भयभीत है इस घटना के विरोध में पन्ना के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर  जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जिसमें  ज्ञापन में मांग की गई कि पकड़  गए आरोपी व अन्य आरोपियों पर 307 का प्रकरण दर्ज किया जाए साथ ही पवई थाना प्रभारी को पद से हटाया जाए। पुलिस की बहुत ही लापरवाही की गई है उन्हें बचाने में भूमिका निभा रहे हैं ज्ञापन देने वालों में युवा नेता जीतेंद्र सिंह जाटव संजय रैकवार रियासत खान भोला कुशवाहा अब्दुल रमजान चौहान अनिल वर्मा राजकुमार कुशवाहा काफी संख्या में युवा सम्मिलित हुए
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र