पन्ना।पिछड़े वर्ग की बालिका पर गांव की सामंतशाही लोगों ने आंखों में केमिकल डालकर आंखें जलाने बलात्कार करने का प्रयास करने वाले लोगों के विरोध में जिला कलेक्टर को युवाओं ने ज्ञापन दिया ।
 पन्ना।पवई थाना अंतर्गत ग्राम बराहो में एक पिछड़े वर्ग की बालिका पर गांव की सामंतशाही लोगों ने आंखों में केमिकल डालकर आंखें जलाने का प्रयास किया बालिका को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती किया गया है लेकिन परिवार के सदस्यों के साथ डाक्टरो ने उसे रीवा के लिए रिफर कर दिया । लेकिन पीड़ित परिवार काफी भयभीत है इस घटना के विरोध में पन्ना के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर  जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जिसमें  ज्ञापन में मांग की गई कि पकड़  गए आरोपी व अन्य आरोपियों पर 307 का प्रकरण दर्ज किया जाए साथ ही पवई थाना प्रभारी को पद से हटाया जाए। पुलिस की बहुत ही लापरवाही की गई है उन्हें बचाने में भूमिका निभा रहे हैं ज्ञापन देने वालों में युवा नेता जीतेंद्र सिंह जाटव संजय रैकवार रियासत खान भोला कुशवाहा अब्दुल रमजान चौहान अनिल वर्मा राजकुमार कुशवाहा काफी संख्या में युवा सम्मिलित हुए
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
मैथिलीशरण गुप्त जी की पुण्यतिथि पर विशेष ,डबरा में कई सामाजिकसंगठनों द्वारा पुण्यतिथि मनाई गई ।
चित्र
22अक्टूबर 19 को  जनसंपर्क आयुक्त को छोटे मझोले अखबारों की समस्यों को लेकर  दिया जायेगा ज्ञापन।
चित्र
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के लिए सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराएं-- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ एवं यूनिटी आॅफ मूलनिवासी का 31 वा विशाल मध्य प्रदेश राज्य अधिवेशन 16 अक्टूबर 22 को ग्वालियर में ।
चित्र