डबरा।आंखों व दंत चिकित्सकों द्वारा निशुल्क शिविर मे रोगीयो का किया इलाज ,डा श्रीमती श्वेता सोनी ने देखें तीन सौ दंत रोगी ।
डबरा । रोटरी क्लब डबरा शुगर सिटी के तत्वाधान व रत्न ज्योति चेरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा डा शशांक सोनी के सोनी हॉस्पीटल पशु चिकित्सालय के सामने डा अम्बेडकर चोराहा डबरा में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र व दंत निशुल्क शिविर का आयोजित किया गया जिसमें रत्न ज्योति हॉस्पीटल के डा की टीम द्वारा आंखों के मरीजों की आंखों की जांच की गई जिस मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद आ गया और उन मरीजों की आंखों का आपरेशन के लिए होने रत्न ज्योति हास्पीटल ग्वालियर रत्न ज्योति टीम व रोटरी क्लब डबरा शुगर सिटी की टीम ग्वालियर पहुंच कर उनकी निशुल्क दवा व आंखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करा दिया जाएगा इसके बाद वह मरीज दो बाद अपने घर आ सकता है । वहीं दांत रोग चिकित्सक ने अपनी टीम के साथ दांत व मुख रोगों के लगभग चार सो मरीजों को देखा और निशुल्क इलाज किया । इस कार्यक्रम की भूमिका में रेटे अध्यक्ष संदीप पाण्डेय, रेटे उमेश शिवहरे, रेटे अरविंद अग्रवाल, रोटे सुनील ग्रोवर, शिविर आयोजिन करने में भूमिका निभाई और सार्वजनिक रूप से डबरा अंचल से आये मरीजों का डा आनंद सोनी ने किया। मरीजों परीक्षण करने वाले डाक्टर श्रीमती श्वेता सोनी, डा शशांक सोनी, दतिया से डा आशीष कुशवाह, ग्वालियर डा अपूर्व श्रीवास्तव, डा अंजली श्रीवास्तव ने दांत व मुख के मरीजों को परीक्षण किया।