इंदौर।क्षेत्रीय प्रयोगशाला ने मूर्ति विसर्जन के दौरान जल नमूने एकत्रीकरण हेतु नियुक्त किया मॉनिटरिंग दल

इंदौर। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इंदौर क्षेत्र के प्रयोगशाला प्रभारी श्री एस.एल. पाटिल द्वारा अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में गणेश मूर्तियों के विसर्जन के पहले तथा विसर्जन के दौरान एवं पश्चात जल नमूने एकत्रीकरण,  नदी एवं तालाबों में मूर्ति विसर्जन हेतु मॉनिटरिंग कार्य के लिए क्षेत्रीय कार्यालय के वैज्ञानिक श्री अतुल कोटिया एवं श्री आर.एम.गामड़ को प्रभारी  अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। उक्त कार्य की मॉनिटरिंग हेतु प्रयोगशाला स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई गई है। मॉनिटरिंग दल 19 सितंबर से 26 सितंबर 2021 तक उक्त कार्य कि सतत समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदूषण मंडल के इंदौर कार्यालय द्वारा विभिन्न तालाबों से नमूने एकत्र किए गए हैं । इन सभी सेम्पल का एक सप्ताह बाद विश्लेषण किया जाएगा ताकि प्रदूषण संबंधी आंकलन किया जा सके।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र