भोपाल। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर ऑफ इंडिया(ASMNI) के प्रदेशाध्यक्ष जी के निर्देश पर संभागीय अध्यक्ष भोपाल नितिन कुमार गुप्ता ने लघु समाचार पत्र पत्रिका संपादकों प्रकाशकों के लंबे समय से लंबित मांगों को उठाया
लगातार कागज़ स्याही व मजदूरी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सभी लघु समाचार पत्र पत्रिकाओं को दो लाख रुपए का विज्ञापन प्रति वर्ष दिया जाए , अधिमान्यता हेतु संपादकों को विशेष कार्ड दिए जाए, पत्रकार बीमा बहुत ही सराहनीय है किंतु कुछ साथी उसकी प्रीमियम नही भर पाते ऐसे साथियों के लिए सरकार ही पुरा प्रीमियम भरे और कोरोना में अपनी जान गवां चुके पत्रकार साथी के परिवार के लिए दस लाख की आर्थिक सहायता दी जाए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है यह वो लघु समाचार पत्र पत्रिकाएं है जहां बड़े मीडिया हाउस नहीं पहुंच सकते वहां की तहसील और छोटे छोटे गांव में यह सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी निष्पक्ष रुप से पहुंचाते हैं। अब सरकार की बारी है की इन लघु समाचार पत्र पत्रिकाओं की मांगे माने जिससे वह आंगे भी निष्पक्ष रुप से अपना कार्य कर सकें । मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मंत्रालय में दिया गया ज्ञापन देती समय संघठन में मुख्य रूप से नितिन कुमार गुप्ता
राजेंद्र प्रसाद बिजवे,विजेंद्र बोरबान,रईस खान, बहादुर सिंह भदोरिया, गंगाधर मलाजपुरे,नंदकिशोर पुष्पेंद्र नरेंद्र ,श्याम मिश्रा,सुनील कुमार शर्मा, श्रीमती ज्योति छतलानी भोपाल आदि लोग उपस्थित रहे ।