भोपाल।जनसंपर्क विभाग के प्रदेश अवर सचिव डा एच एल चौधरी जी से विज्ञापन देने के लिए चर्चा की और अखबार भेंट किया ।
भोपाल। पंंच महल केेेसरी के संपादक एम एस बिशौटिया जी ने जनसंपर्क विभाग के प्रदेश अवर सचिव डा एच एल चौधरी जी से मंत्रालय भोपाल में मुलाकात कर लघु साप्ताहिक मासिक पत्रिकाओं के विज्ञापन दो अक्टूबर व मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर विज्ञापन जारी करने के लिए चर्चा की तो उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के अगर मान मुख्यमंत्री जी चाहे तो कर सकते हैं और में मुख्य मंत्री जी से आप की बात को पहुंचाने में मदद सहयोग करेंगे।