महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई -राजोरिया
 महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई राजोरिया 

डबरा।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय सुरेंद्र चौधरी पूर्व मंत्री एवं प्रांतीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश कमेटी कांग्रेस कमेटी एससी विभाग भोपाल के आह्वान पर महर्षि वाल्मीकि महाराज जी की 1 अप्रैल 1974 को मंदिर की प्रतिष्ठा वृंदा मेट  के द्वारा डबरा जंगीपुरा में कराई गई थी वहां पर उपस्थित होकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ऐसी विभाग के प्रांतीय संयोजक महाराज  सिंह राजोरिया  के द्वारा  बाल्मिक महर्षि जी श्री श्री 1008 के छाया चित्र पर माला चढ़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें अपने उद्बोधन में राजोरिया ने बताया है महर्षि वाल्मीकि द्वारा रामायण की रचना की जिसमें हमें रामायण के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त हुई ऐसे महान पुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं जिस कार्यक्रम में महाराज सिंह राजोरिया प्रांतीय संयोजक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ऐसी विभाग एवं श्री ओम प्रकाश महंत अध्यक्ष बाल्मिक समाज डबरा तथा कल्लू बाल्मिक उपाध्यक्ष नंदराम बाल्मिक मनोज खरे उपाध्यक्ष मोहन करोसिया अंगूरी बाई भारती बालवीर मोहन  करोसिया मुकेश बघेल तथा ए एस रावत  गजेंद्र सिंह जाटव विमला करोसिया कंचन लाली सुनीता अरविंद बालवीर दीपा नन्हे सिंह दीपक किशन आदि आदि लोग काफी संख्या में उपस्थित थे तथा उक्त उत्साह का कार्यक्रम बहुत उत्साहित से हवन कर कार्यक्रम किया गया जिसमें अंतिम बच्चों को मिठाइयां बांटी गई तथा कार्यक्रम में आभार व्यक्ति नंदराम मैट के द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र