भोपाल।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की मंशा अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हाल ही में बाल कांग्रेस की स्थापना का निर्णय लिया गया है, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री बाला बच्चन को बाल कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है।पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के मुख्य अतिथि और बाल कांग्रेस के प्रभारी पूर्व मंत्री बाला बच्चन जी की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभाकक्ष में रविवार, 14 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे बाल कांग्रेस संगठन का बृहद स्तर पर शुभांरभ होगा। इस अवसर पर श्री नाथ 16 से 20 वर्ष की आयु के युवाओं को बाल कांग्रेस की सदस्यता दिलाकर उन्हें बाल कांग्रेस संगठन से जोडकर कांग्रेस संगठन में ‘‘नेता तुम्ही हो कल के’’ भविष्य की परिकल्पना और कांग्रेस के इतिहास पर प्रकाश डालेंगे। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि बाल कांग्रेस संगठन के स्थापना अवसर पर बाल कांग्रेस के समन्वयक राजकुमार सिंह, नील प्रजापति, विक्रम सिंह चौहान और लक्ष्य गुप्ता, प्रभारी बाला बच्चन के साथ समन्वय कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बाल कांग्रेस में शामिल होगे वाले बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
भोपाल।बाल दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ करेंगे बाल कांग्रेस का शुभारंभ 14नवंबर 2021को।