डबरा डिस्ट्रिक्ट फोरम (डीडीएफ) ने सौंपा ज्ञापन
डबरा । डबरा जिला बने, यह मेरी प्राथमिकता थी, है और रहेगी। चुनाव वचनपत्र को मैं भूला नहीं हूं, डबरा को जिला बनवाने के लिए अपने स्तर से प्रयासरत हूँ। इसके लिये अगर मुझे सड़क पर भी उतरना पड़ा तो भी मैं पीछे नहीं हटूंगा। उक्त बात डबरा विधायक सुरेश राजे ने जब कही तब डबरा की जनता की ओर से डबरा डिस्ट्रिक्ट फोरम के संयोजक प्रीतमसिंह रावत, एडवोकेट ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए चुनावी वचनपत्र की याद दिलाई। निजी विद्यालय डबरा ग्लोरी स्कूल में आयोजित योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक सुरेश राजे को डबरा डिस्ट्रिक्ट फोरम ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में डीडीएफ के संयोजक प्रीतम सिंह रावत, शैलेन्द्र सिंह रावत, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष जसेन्द्र शर्मा, किसान नेता हनुमंतसिंह रावत, ब्रजेन्द्र चतुर्वेदी, ब्राह्मण समाज की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती अलका भार्गव, पार्षद कोमल साहू, महेंद्र चतुर्वेदी आदि शामिल थे।