डबरा।डबरा को जिला बनाने डबरा डिस्ट्रिक्ट फोरम (डीडीएफ) ने क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को सौंपा ज्ञापन।

डबरा को जिला बनवाने के लिए भरसक प्रयास करूंगा - सुरेश राजे, विधायक

डबरा डिस्ट्रिक्ट फोरम (डीडीएफ) ने सौंपा ज्ञापन

डबरा । डबरा जिला बने, यह मेरी प्राथमिकता थी, है और रहेगी। चुनाव वचनपत्र को मैं भूला नहीं हूं, डबरा को जिला बनवाने के लिए अपने स्तर से प्रयासरत हूँ। इसके लिये अगर मुझे सड़क पर भी उतरना पड़ा तो भी मैं पीछे नहीं हटूंगा। उक्त बात डबरा विधायक सुरेश राजे ने जब कही तब डबरा की जनता की ओर से डबरा डिस्ट्रिक्ट फोरम के संयोजक प्रीतमसिंह रावत, एडवोकेट ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए चुनावी वचनपत्र की याद दिलाई। निजी विद्यालय डबरा ग्लोरी स्कूल में आयोजित योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक सुरेश राजे को डबरा डिस्ट्रिक्ट फोरम ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में डीडीएफ के संयोजक प्रीतम सिंह रावत, शैलेन्द्र सिंह रावत, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष जसेन्द्र शर्मा, किसान नेता हनुमंतसिंह रावत, ब्रजेन्द्र चतुर्वेदी, ब्राह्मण समाज की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती अलका भार्गव, पार्षद कोमल साहू, महेंद्र चतुर्वेदी आदि शामिल थे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र