ग्वालियर।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को शाम राजकीय विमान द्वारा ग्वालियर विमानतल पधारे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री बी डी शर्मा एवं प्रदेश के जल संसाधनए मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट भी आए। विमानतल पर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। ग्वालियर विमानतल पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उद्यानिकी एवं खाद्य संस्कृत राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष श्री बी डी शर्मा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की अगवानी के लिये संभागीय आयुक्त श्रीआशीष सक्सेना आईजी श्री अविनाश शर्मा,डीआईजी श्री राजेश हिंगणकर, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। |
ग्वालियर।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का विमानतल पर आत्मीय स्वागत ,शिवराज महीने में आते हैं कई वार जिले से लगाव है सबसे ज्यादा।