भोपाल में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा हे। स्वास्थ्य शिविर एकतापुरी मैदान, अशोका गार्डन थाने के पीछे 3 से 5 दिसम्बर तक प्रात: 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इस तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ विभागीय गतिविधियों की जानकारी एवं विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक हितग्राही योजनाओं का लाभ ले सकें।शिविर में स्त्री रोग, मेडिसिन, आर्थोपेडिक, नेत्र रोग, ई.एन.टी. शिशु रोग, टीकाकरण, मलेरिया, क्षय नियंत्रण, एनसीडी के डॉक्टर्स स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। साथ ही शिविर स्थल पर कोविड टेस्ट की भी व्यवस्था रहेगी।तीन दिवसीय शिविर में कुल 62 चिकित्सक, जिला क्षय अधिकारी, नेत्र सहायक, जिला मलेरिया अधिकारी, स्टाफ नर्स, एएनएम, लेब टेक्नीशियन, आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, एनसीडी नोडल अधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। |
भोपाल।तीन दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर ।