पन्ना।एम एस बिशौटिया 9425734503, जिला पन्ना की तहसील अजयगढ़ के अंतर्गत ग्राम देवगांव में जन्मे डीएसपी साहब की सादगी भरी शादी, साइकिल से लेकर आए दुल्हनिया ।
 जिला पन्ना की तहसील अजयगढ़ के अंतर्गत ग्राम देवगांव में जन्मे डीएसपी साहब की सादगी भरी शादी, साइकिल से लेकर आए दुल्हनिया ।
डीएसपी साहब ने संस्कृति-संस्कारों को ध्यान में रखते हुए सभी मान्यताओं और रस्मों से सादगी पूर्ण तरीके से की शादी..
अजयगढ़ के देवगांव में जन्मे संतोष पटेल ने रचाई शादगी के साथ सादी....

पन्ना। मध्यप्रदेश के एक अफसर ने सादगी से शादी कर मिसाल पेश की है। एक तरफ आजकल  के जमाने में शादियां का चलन चल रहा है और बहुत खार्च के शादी समारोह आयोजित हो रहे हैं लेकिन निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के डीएसपी संतोष पटेल बेहद ही सादे तरीके से हिंदू रीति-रिवाजों और संस्कृति व संस्कारों के अनुरूप शादी की। डीएसपी संतोष पटेल बड़े ओहदे पर होने के बावजूद आधुनिकता को छोड़ देसी अंदाज में परिणय बंधन में बंधे और साइकिल से अपनी दुल्हनिया को विदा कर घर लाए। डीएसपी की इस पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है।बुन्देलखण्ड के पन्ना की अजयगढ़ तहसील के देवगांव में जन्मे निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल की शादी आधुनिकता और दिखावे से एकदम उलट थी। एसडीओपी संतोष पटेल की शादी में बुंदेली परंपराओं को जीवंत रखा गया। बुंदेली दूल्हे की झलक भी इस दौरान देखने को मिली जब दूल्हा आलीशान सहरे की जगह खजूर का मुकुट लगाए हुए था। एसडीओपी संतोष पटेल का विवाह 29 नवंबर 2021को चंदला की गहरावन गांव में रहने वाली रोशनी के साथ संपन्न हुआ। शादी की सभी रस्में बड़ी ही सादगी के साथ संपन्न की गईं और दूल्हा दुल्हन को लाने ले जाने में भी मोटर गाड़ी का नहीं बल्कि पालकी का ही प्रयोग किया गया। इस अनूठी शादी में लोगों को हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति के दर्शन हो रहे थे।पुरातन परंपरा के साथ सादगी भरे विवाह उत्सव में जब दूल्हा दुल्हन को हाथे लगवाने की रस्म हुई तब भी एसडीओपी संतोष पटेल ने पर्यावरण पर्यावरण प्रदूषण का संदेश दिया और खुद ही साइकिल से दुल्हन को लेकर पहुंचे। एसडीओपी संतोष पटेल ने सादगी पूर्ण तरीके से संपन्न हुए अपने विवाह समारोह की तस्वीरें और वीडियो फेसबुक के जरिए सोशल मीडिया पर डाले हैं जो काफी वायरल हो रहे हैं और लोग एसडीओपी साहब की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र