अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश |
ग्वालियर । भू, खनन व शराब माफियाओं, मिलावटखोरों और चिटफंड कंपनियों के खिलाफ अभियान बतौर कठोर कार्रवाई करें। इनकी अवैध सम्पत्तियां जब्त करने के साथ-साथ पुलिस कार्रवाई भी की जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में जिले के सभी एसडीएम को दिए।सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि भू-माफियाओं के कब्जे से सरकारी जमीन मुक्त कराने के साथ-साथ उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि रॉयल्टी अदा किए बगैर रेत व पत्थर से भरा कोई भी वाहन निकलना नहीं चाहिए। ऐसे वाहनों को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपें। साथ ही ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने नकली मावा सहित अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले लोगों के खिलाफ भी कठोरतम कार्यवाही करने पर बल दिया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले सहित जिले के सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। धान खरीदी में गड़बड़ी करने वालों को जेल भेजें कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शासन के दिशा-निर्देशों का पूर्णत: पालन करते हुए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कराने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर धान बेचने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएं। साथ ही निर्धारित मापदण्डों के तहत मानक धान की खरीदी ही की जाए। कलेक्टर ने कहा किसानों के साथ कोई अन्याय न हो मगर किसानों की आड़ में कोई अन्य व्यक्ति अवैध ढंग से अपना धान न बेच पाए।इन कार्यक्रमों की भी हुई समीक्षा धारण अधिकार अधिनियम के तहत शहरी लोगों को आवासीय जमीन का मालिकाना हक दिलाने की कार्रवाई को तेजी से अंजाम देने के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दिए। उन्होंने राजस्व पखवाड़ा के तहत नामांतरण, सीमांकन व बंटवारा प्रकरणों का निराकरण, खाद की उपलब्धता, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, आयुष्मान कार्ड, सीएम हैल्पलाइन व जल जीवन मिशन सहित सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी बैठक में की। |
ग्वालियर।शराब, भू खनन, चिटफंड कंपनी माफियाओं के खिलाफ अभियान बतौर कठोर कार्रवाई करें अधिकारी। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह।