प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 10 जनवरी 22को एक दिवसीय दौरे पर विभिन्न कार्यक्रमों रहेंगे शाम को भोपाल जायेंगे।
 

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 10 जनवरी 22को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे।

कोविड केयर सेंटर व अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण

ग्वालियर । जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 10 जनवरी को ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री सिलावट ग्वालियर प्रवास के दौरान कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिये किए गए उपायों की समीक्षा के साथ-साथ कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 10 जनवरी को प्रात: 9 बजे जीआर मेडीकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुँचेंगे और खासतौर पर कोरोना मरीजों के लिये की गई पलंग व दवाओं की व्यवस्था तथा ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करेंगे। इसी कड़ी में पौने 10 बजे पद्मा कन्या उ.मा. विद्यालय में पहुँचकर 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण का जायजा लेंगे। इसके बाद साढ़े 10 बजे एलएनआईपीई पहुँचकर कोविड केयर सेंटर का जायजा लेंगे। श्री सिलावट प्रात: 11 बजे गोले का मंदिर क्षेत्र में मास्क वितरण करेंगे। इसके बाद प्रात: 11.45 बजे मोतीमहल स्थित कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने पहुँचेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट दोपहर 12 बजे कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर में बैठक लेकर कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिये की गई तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद यहीं पर शिक्षा शास्त्रियों के साथ जन जागरूकता के सिलसिले में बैठक करेंगे। इसी कड़ी में दोपहर एक बजे उद्यमियों एवं व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड केयर सेंटर के संचालन के संबंध में चर्चा करेंगे। इसके बाद यहीं पर निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक करेंगे। श्री सिलावट दोपहर 2.30 बजे अम्बेडकर पार्क फूलबाग में स्थानीय कार्यक्रम में और दोपहर 3 बजे मानव श्रृंखला में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट सायंकाल लगभग 5 बजे सचखण्ड एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
मां पीतांबरा हास्पिटल का हुआ उदघाटन मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध - डा भूपेन्द्र सिंह किरार।
चित्र
दतिया।प्राकृतिक आपदा अति वर्षा से जिले के किसानों की नष्ट हुई फसलो का मुआवजा राहत राशि दिलाने कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौपा ज्ञापन।
चित्र
किसान का बेटा सेवढ़ा का अगला विधायक - दामोदर यादव
चित्र
एससी विभाग में आवासीय भत्ता और छात्रवृत्ति के नाम पर अरवो रुपए का घोटालेबाज अधिकारी बने मालामाल - महेश मदुरिया
चित्र