ग्वालियर।(9425734503) बहुजन समाज के हितों की लड़ाई के लिए हुआ समतामूलक समाज पार्टी किया गठन, बने राष्ट्रीय अध्यक्ष डा रावण वर्मा ।
ग्वालियर।संविधान की लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत् बहुजनों को हुक्मरान बनाने, पिछडा शोषित समाज यथा - एससी, एसटी, ओबीसी एंड माइनॉरिटीज को संवैधानिक हक अधिकार दिलाने, शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार, सम्मान, सुरक्षा, समृद्धि एवं आरक्षण के संरक्षण हेतु समतामूलक समाज पार्टी का निर्माण किया गया है। यह जानकारी समतामूलक समाज पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ रावण वर्मा जी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 65 वर्ष के मध्यप्रदेश में विषमतावादी कांग्रेस, बीजेपी के राज में पिछडों को संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी (आरक्षण) प्राप्त नहीं हुई है। अन्याय, अत्याचार, शोषण, भ्रष्टाचार, मंहगाई, महिला उत्पीडन, जातिवाद एवं बेरोजगारी चरम पर है। वर्तमान सरकार द्वारा निजीकरण, आउटसोर्सिंग, ठेका प्रथा, एकल पद भर्ती प्रक्रिया, पदोन्नति न देकर, बेकलाग की भर्ती न करके आरक्षण को खत्म किया जा रहा है।भारत गणतंत्र के 73वें वर्ष में हम जब आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और मध्यप्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश बनाना चाहते हैं तो प्रदेश की 90 प्रतिशत आवादी को उनके हक अधिकार दिया जाना नितांत आवश्यक है।भारत के गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 के शुभ अवसर पर एस एम एस पार्टी की घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा है और हमारी पार्टी महात्मा फुले, साहू, पेरियार, बिरसा मुण्डा, डॉ अम्बेडकर एवं मान्यवर कांशीराम आदि बहुजन महापुरूषों की मानवतावादी विचारधारा समता, स्वतंत्रता, बन्धुत्व एवं न्याय के आदर्श को मानकर बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के सिद्धांत पर काम करेगी।एस एम एस पार्टी के स्थापना समारोह में सर्व श्री डॉ. रावण वर्मा, सस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित श्री बादाम सिंह बघेल, श्री रामविलास किरार, श्री जन्डेल सिंह रावत, श्रीमती ऋतु लखनसिंह केन, जनाब शमशाद अली, श्री राजेन्द्र मानव, श्रीमती भूमिका सिंह, श्री प्रताप सिंह चौधरी, श्री विनोद कदम, एड. राजकुमार शाक्य, एड. देशराज सिंह, एड.रूपसिह वर्मा, श्री विनोद अर्गल, इंजी. दिनेश अहिरवार, इंजी.टीकाराम अहिरवार, एड. आर.एस.अहिरवार, एड. राजेश बिछोलिया, श्री दीपक कुमार गर्ग, श्री जीतेन्द्र गुर्जर, श्री हरवीर सिंह बौद्ध, श्री बलवीर सिंह, श्रीमती अनीता सिंह छावई, श्री नाथूसिंह गुर्जर, श्री भीम आदित्य वर्मा, डॉ. साहिल राजौरिया, श्री सुनील अहिरवार, एड. महेन्द्र प्रताप कुस्तवार, डॉ. राजेन्द्र शेखर, श्री राजाराम अहिरवार, श्री दीपक खन्ना, श्री सतीश गोयल, श्री राकेश सूर्यवंशी, एड. आर.सी. दिवाकर, मो. इरशाद खान, श्री मुकेश भास्कर, श्री राजेन्द्र सिंह बघेल, श्री तेजसिंह बघेल, श्री लक्ष्मण सिंह बघेल, श्री अजब सिंह बघेल (सरपंच) श्री भानसिंह बघेल, एड. तोरन सिंह अहिरवार एवं एड. नौबत सिंह गौतम, श्री मोहन सिंह बघेल, डॉ रामभजन बघेल आदि प्रमुख रूप से मौजूद हैं।हमारा संकल्प एवं विश्वास है कि मध्यप्रदेश में होनेवाले सभी प्रकार के चुनावों में एस एम एस पार्टी अपने प्रत्याशी उतारकर सत्ता परिवर्तन करने में सफलता प्राप्त करेगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र