डबरा।रायल आइ टी आइ कालेज पर मनाया गया गणतंत्र दिवस, शिक्षकों का किया सम्मान शिक्षा से जंग जीती जाती है-डा बीएम गौड़
 *रायल आइ टी आइ कालेज पर मनाया गया गणतंत्र दिवस, शिक्षकों का किया सम्मान*
*डॉ. बी एम गौड़ रहे मुख्य अतिथि*
डबरा।रायल आई टी आई कालेज डबरा द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रायल आई टी आई केम्पस में ध्वजारोहण किया गया 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर रॉयल कॉलेज परिसर में झंडा वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री डॉ बी एम गौड ,विशिष्ट अतिथि  श्याम सनम श्रीवास्तव (अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा इकाई डबरा) लखन चतुर्वेदी वरिष्ठ मार्गदर्शककलासंकाय,रामकुमारश्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार की उपस्थिति में संस्था के चैयरमेन  राजीव श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि डॉ बी एम गौड द्वारा ध्वजा रोहण किया गया एवं ध्वजारोहण के  बाद शहर के सर्वश्रेष्ठ स्टेनो शिक्षक एवं श्री राम शॉर्टहैंड क्लासेस के संचालक बृजमोहन श्रीवास्तव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। श्री ब्रजमोहन श्रीवास्तव जी ने ग्वालियर अंचल के लगभग पांच हजार विद्यार्थियों को स्टेनो शॉर्टहैंड टाइपिंग में पारंगत कर सरकारी पदों पर आसीन किया। उनके ऐसी मेहनत और प्रतिफल के सम्मान स्वरूप आज रॉयल आईटीआई कॉलेज द्वारा उनका सम्मान किया गयाऔर इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टाफ राकेश जोशी ,दीनदयाल , नवीन श्रीवास्तव ,दुष्यंत शर्मा,  विकाश श्रीवास्तव, मुकेश कुशवाह, दिनेश साहू , देवेश राजौरिया, वैभव श्रीवास्तव,अवधेश, रामलला जी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र