ग्वालियर।अजाक्स कार्यालय में प्रभारी मंत्री ध्वजारोहण कर किया सम्मान कोरोना गायडलाइन के तहत कार्यक्रम सुशोभित किया गया।
 अजाक्स की मदद के लिए सरकार तैयार-- सिलावटजी

ग्वालियर। मप्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के जिलाध्यक्ष चौ. मुकेश मौर्य के नेतृत्व में अजाक्स कार्यालय पर अभिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री माननीय तुलसीराम सिलावट जीअध्यक्षता पूर्व विधायक महगाँव चौ. मुकेश सिंहचतुर्वेदी जी ने की,अति विशिष्ट अतिथिपूर्व विधायक मदन कुशवाह जी विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह जी अपर कलेक्टरश्री इच्छित गढ़पाले जी,आईआईटीटीएम डायरेक्टर डॉआलोक शर्मा जी,डी.ई.ओ.श्री विकास जोशी जी, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग डॉ. एम.आरकौशलजी,जे.ए.एच.अधीक्षकडॉ.आर.के.एस.धाकड़ जी,सी.एम.एच.ओ.डॉ.मनीष शर्मा जी, 
असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं श्री बी.डी. कुबेर जी,जिला लोक अभियोजकश्री विजय कुमार शर्मा जी 
व उपस्थित रहे।इससे पहले प्रभारी मंत्री व कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया।साथ ही संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा करने वालों को सम्मानित करने से समाज को नई दिशा मिलती है। साथ ही नागरिक अपने राष्ट्र और समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित होते हैं। अजाक्स की मदद के लिए सरकार हर तरह से तैयार है संघ के जिलाध्यक्ष ने उद्धबोधन में चौ. मुकेश सिंह ने कहा कि आदमी अपने घरों में विभिन्न ग्रंथ रखें, लेकिन संविधान जरूर पढ़ें। अजाक्स जिलाध्यक्ष समाज में एकता, भाईचारा के भाव जगाकर सामाजिक समरसता का अनूठा संदेश दे रहे हैं जो प्रशंसनीय है। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों ने शिक्षा, समाजसेवा, चिकित्सा व अन्य विधाओं में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंजी. ज्योति दोहरे व आभार मनोहर कटारिया ने व्यक्त किया।
इनका हुआ सम्मान
सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में डॉ. शांतिदेव सिसौदिया, रविन्द्र त्रिपाठी, अमित सिसौदिया, डॉ. किरण भदौरिया, रामगोपाल मिलन, ज्ञान सिंह राजपूत, बृजेश धानुक, डॉ. राजेन्द्र सिंह, केके सलया, सुरेश अम्ब, रामेश्वर पटेल, गायिका अंकिता कैलासिया, आरबीएस धारियां, नंदकिशोर गोस्वामी, बृन्दावन लुडेले, किशोर चौहान, राजवीर मौर्य, केएन यादव, एवं हरिकिशोर धाकड़ (हैरी) शामिल हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र