शिवपुरी/डबरा।शिक्षित व कर्मचारी पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा और अप्राकृतिक कृत्य किया, मामला दर्ज। सरकार व प्रशासन से ऐसे समाज के दहेज़ लोभियों को फांसी दी जानी चाहिए-श्रीमती ज्योति कदम ।
पंचमहलकेसरीअखबार
शिवपुरी/डबरा।गांधी कॉलोनी में रहने वाली एक विवाहिता के साथ उसी के पति द्वारा मारपीट और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है। यह घटना 27/1/22की रात्रि के पति द्वारा अधिक मारपीट किए जाने से महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिस समय पति ने महिला के साथ मारपीट की उस समय वह अपने मायके वालों से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। यहां उसका पति उसे पीट रहा था और दूसरी और मायके वाले अपनी बेटी की चीखें सुन रहे थे। इसके बाद उन्होंने रिश्तेदारों और मकान मालिक की मदद से अपनी बेटी को बचाया। पीड़ित महिला का पति स्वास्थ्य विभाग में काम करता है।श्रीमती ज्योति कदम ने बताया कि वह वार्ड नंबर 16 रामगढ़ डबरा जिला ग्वालियर की रहने वाली है और उसकी शादी घाटीगांव जिला ग्वालियर के रहने वाले शिशुपाल से दो माह पूर्व हुई थी। उसका पति शिवपुरी के स्वास्थविभागमेंलेबटेक्नीशियन के पद पर पदस्थ है। जबसे वह अपने पति के साथ शिवपुरी की गांधी कॉलोनी में रह रही थी। शिशुपाल लगातार दहेज को लेकर वाद विवाद करता रहता था और चाहे जब उसके साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट भी कर देता था। श्री मती ज्योति ने बताया कि वह अपने भाई के साथ मायके वालों के साथ रात में वीडियो चैट पर बात कर रही थी। तभी उसका पति शिशुपाल घर आया और उसने घर की लाइट बंद कर दी। इसके बाद उसके मेरे कपड़े फाड दिये साथ जमकर मारपीट कर दी। पति की बर्बरता इतने पर ही नहीं रुकी, उसने हैवान का रूप धारण कर उसके कपड़ो को नोंच डाला और अप्राकृतिक कृत्य किया। महिला ने बताया कि उसका पति उससे कहता है कि तेरे कारण मेरी लैब नहीं खुल पा रही है। शिशुपाल खुद की लैब खोलने के लिए दहेज की मांग करता था। मायके पक्ष को वीडियो कॉल पर सुनाई देने लगी चीखने की आवाजें पीड़िता श्री मती ज्योति कदम पुत्री बलमत सिंह कदम के पिता निवासी डबरा ने बताया कि दो माह पूर्व हमने ज्योति की शादी बड़ी ही धूमधाम से शिशुपाल  रिठोरिया के साथ की थी। ज्योति अपने पति के साथ शिवपुरी में रह रही थी। ज्योति के पति और ससुरालियों द्वारा लगातार दहेज की मांग की जा रही थी। बीते रोज रात में घर की कुछ बेटियों और महिलाओं के साथ ज्योति की वीडियो चैट पर बात चल रही थी। लेकिन अचानक वीडियो चैट पर अंधेरा छा गया और ज्योति की चीखने की आवाज आने लगी जिससे वह घबरा गए और आननफानन में उन्होंने अपने शिवपुरी में रहने वाले रिश्तेदारों सहित ज्योति के मकान मालिक को सूचना दी। जहां दरवाजा तोड़ कर ज्योति को बाहर निकाला गया। ज्योति के पिता बलमत सिंह कदम ने बताया अगर ज्योति की चीखने की आवाज वीडियो चैट पर सुनाई नहीं देती तो ज्योति के साथ बड़ी घटना भी हो सकती थी। 
इनका कहना है...
पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपित पति के खिलाफ दहेज एक्ट सहित अप्राकृतिक कृत्य का मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पीड़िता के शिशुपाल रिठोरिया पति, ससुर रामप्रसाद,धनवती उफ धन्ती,छाया, सुषमा , सास-ससुर नन्द पति पर धारा 324,294,506 498A,377,34 दहेज एक्ट3,4 का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। वहीं शिशुपाल की तलाश की जा रही है।

-सुनील खेमरिया, टीआइ कोतवाली।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
अनिल कौशिक जाटव उर्फ सत्या विश्व हिंदू महासंघ के ग्वालियर जिला सचिव बने मित्रों ने दी बधाईयां
चित्र
पंचमहलकेसरीअखबार ग्वालियर।रावत समाज ने किऐ सो से अधिक मेधावी छात्र हुए सम्मानित