कच्चे मकान में रहने वाले परिवारों को पक्के मकान स्वीकृत करने के दिए निर्देश ।

दतिया। मध्यप्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने डोर टू डोर नगर के भ्रमण के तहत् आज अनुसूचित जाति बस्तियों का भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण की कार्यवाही की। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत् नगर के वार्ड क्रमांक 3 अनुसूचित जाति बस्ती में नागरिकों से चर्चा करते हुए कच्चे मकानों में निवास कर उन पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् मौके पर ही आवास स्वीकृत करने के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए और कहा कि तत्परता के साथ कार्यवाही करें।