डबरा।पिछोर तिराहा नाम होगा खत्म अब जाना जायेगा शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहा । अनावरण होना शेष ।

 डबरा।पिछोर तिराहे खत्म अब जाना जायेगा  शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहा ।
डबरा। तत्कालीन श्रीमती सत्य प्रकाशी परसेडिया ने अपने कार्य कल में बहुजन समाज के महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित करने का परिषद द्वारा पास कर भोपाल भेजा था उसके बाद कुछ ग़लत नितियों के कारण पद से हाथ धोना पड़ा और इसके बाद श्रीमती आरती मौर्य नपाध्यक्ष बनी तो डबरा के कुशवाह समाज संगठनों ने की मांग तो  उनके मांग पत्र को नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल को पहुंचाया और सत्ता में बैठे कुशवाह समाज के मंत्रीयो के प्रयासों से बहुजन समाज व देश के शिक्षा के अग्रदूत  महत्मा ज्योतिबाफुले जी की नगर पालिका डबरा द्वारा पिछोर तिराहे पर स्थापित किया है । अब बहुजन समाज के लोगों उनकी प्रतिभा पर पहुंच कर महापुरुष की जयंती मनाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं