ग्वालियर।किसानों के साथ विश्वासघात करना बंद करे सरकार ,राष्ट्रपति के नाम आयुक्त को सौपा ज्ञापन पूर्व विधायक डा सुनीलम
 किसानों के साथ विश्वासघात करना बंद करे सरकार
राष्ट्रपति के नाम आयुक्त को सौपा ज्ञापन
ग्वालियर।संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर आज ग्वालियर में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन संभागीय आयुक्त को सौपा गया, किसान नेता अखिलेश यादव के अनुसार किसान आंदोलन के एक वर्ष बाद जब केंद्र सरकार तीनो कृषि कानून वापिस लेने के लिए विवश हुई तब किसान मोर्चा ने एमएसपी की गारंटी, टेनी मिश्रा की बर्खास्तगी, शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा, आन्दोलन औके दौरान दर्ज मुकदमे वापस करने, आदि पर भी सहमति बनी थी, एमएसपी के लिए पांच सदस्यीय समिति के नाम भी सरकार को भेजे गए थे लेकिन करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कमेटी के सदस्यों के साथ कोई वार्ता नही की गई, न्यायिक जांच में लखीमपुर खीरी की घटना एक सुनियोजित षडयंत्र साबित होने के बाद भी गृह राज्य मंत्री टेनी मिश्रा को बर्खास्त नही किया गया, इसी प्रकार शाहिद किसानों के परिजनों को कोई मुआवजा राशि अभी तक वितरित नही की गई, ना ही मुकदमे वापिस लिए गए, यहाँ तक कि डेयरी क्षेत्र में भी सरकार ऑस्टेलिया के साथ समझौता करके भारत के आठ करोड़ लोगों के कारोबार को चौपट करने का षड्यंत्र कर रही रही है,फूलबाग से जुलूस निकालकर संभागीय आयुक्त कार्यालय पर पहुचे किसान नेताओ ने सभा करके सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार, किसानों के साथ विश्वासघात करना बंद करे अन्यथा पुनः बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। संभागीय आयुक्त श्री गुप्ता को ज्ञापन दिया गया, जुलूस एव ज्ञापन का नेतृत्व पूर्व विधायक डॉ सुनीलम, रामविलास गोस्वामी, रामबाबू जाटव, पीपी शर्मा, भगवान सिंह गुर्जर, सुग्रीव सिंह कुशवाह, रूपेश जैन, पूरन सिंह राणा, जसवंत सिंह किरार, तलविन्दर सिंह, जसविंदर सिंह, रमेश परिहार, राजेन्द्र सविता, कौशल शर्मा, आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र