विदिशा/गंजबाशौदा। मुख्यमंत्री के गृह जिला विदिशा में हो रहा खेला,प्रभारी मंत्री के आदेश का कर दिया अधिकारियों ने खेला।
 
आखिर कौन कांग्रेस नेता बचा रहा सरपंच सचिव को चर्चा में ?

विदिशा/गंजबासौद।जिला विदिशा के ब्लॉक गंजबासौदा के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदुखेडी के ग्राम बेहलोट में ब्लॉक सी.ओ साहब , सव इंजीनियर ,सरपंच, सचिव खेल रहे हैं खेला प्राप्त जानकारी अनुसार पंचायत में बड़े स्तर पर घौटाले की बू आ रही है पूर्व में ही लाखों के घोटाले की जांच कांग्रेस शासन में दबा दी गई फिर शुरू हुई 
नये खेला की स्कीम 
लांखो की सी.सी. रोड को कागजों मे डकार गये ,सरपंच सचिव की शिकायतें हुई पर नतीजा शून्य प्रभारी मंत्री विशवास सारंग ने कुछ हिम्मत दिखाई ओर भ्रष्ट सचिव का स्थानांतरण कर दिया लेकिन लक्ष्मी की कृपा से अधिकारियों की सेटिंग के आगे प्रभारी मंत्री जी के आदेश का ही खेला हो गया एक पंचायत क्या भ्रष्टाचार मे डूबे सचिव को 3 तीन पंचायतों का प्रभार दे दिया गया कैसे आंख मचोली,,कर  जनता के पैसों का कर रहे बटवारा ,,ग्राम बहलोट टी. एस. नंबर 11,,, 26/1/19 ,, टी एस नंबर 47,,,  2/4/19 सीसी रोड धरातल पर कुछ भी नहीं है और अधिकारियों द्वारा  लाखों रुपए निकलवा दिए हैं और संबंधित पंचायत के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करना मतलब साफ है कि सब लोगों में भाईचारा चल रहा है तथा ₹1000 वाली मोटर स्टार्टर को 15 -15 सो रुपए में कई बार सुधर बाया जाता है  अंत्येष्टि केनाम पर कई बिलो के माध्यम से  रुपए निकाले जाते हैं किंतु हितग्राही को कुछ नहीं मिलता पंचायत में कुछ ऐसे व्यक्ति  भी है जो बिना डली सीसी रोड पर पर लाखों की रेत खर्च ब्राउज़र के माध्यम से निकाल लेते हैं तथा जरूरत पड़ने पर पंचायत की मजदूर बन जाते हैं असल में यह कोई रेत विक्रेता नहीं है सिर्फ कामचलाऊ दलाल सक्रिय हैंतथा गरीब आदमी रोजगार की आस लगाए हुए  बैठे हैं तथा  प्राइवेट शिक्षक ,व्यापारी ,इंजीनियर विद्यार्थी व्यापारी व सक्षम लोग मास्टर की शोभा बढ़ा रहे हैं प्रधान मंत्री आवास योजना ब प्रधानमंत्री स्वच्छता योजना की तो कल्पना ही नहीं कर सकते हैं  क्योंकि यह जिला हमारे सीएम साहब का है और पंचायत प्रतिनिधि को ईमानदारी यह का प्रमाण पत्र दे रहे हैं अब जागरूक नागरिक बड़ा आंदोलन करने की फिराक में है तब सोए हुए तहसील ब जिले के अधिकारियों को जगायेंगे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र