डबरा। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती खांगट की 50वी शादी की वर्षगांठ गहोई वैश्य महिला मण्डल ने मनाई।
• M.S.Bishotiya editor
डबरा।(9425734503)गहोई वैश्य महिला मण्डल शाखा डबरा ने अखिल भारतीय गहोई वैश्य समाज महिला की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रही श्रीमती मीरा खांगट के निवास स्थान पर गहोई वैश्य समाज महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती ममता कुचिया व उनकी टीम ने श्रीमती मीरा खांगट पति श्री महेश खांगट जी के साथ 50 वी शादी की वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाया गई सबसे पहले मां सरस्वती जी प्रार्थना की प्रार्थना समाप्त होने के बाद केक काटा और पुष्प वर्षा कर सभी महिला मण्डल ने शाॅल
श्रीफल भेंट किया यह श्रीमती ममता कुचिया जी की पहल पर गहोई वैश्य महिला शाखा डबरा ने धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर गहोई वैश्य महिला मण्डल महिला शाखा डबरा की अध्यक्ष श्रीमती ममता कुचिया ने बताया कि श्रीमती मीरा खांगट केसे राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर समाज सेवा की समाज सेवा के लिए समाज की हर घर की महिलाओं को जागरूक करती रही पद पर ना रहते हुए भी समाजिक न्याय के लिए काम कर रही है। इस दौरान श्रीमती नीलम बिलैया,श्रीमती किरण गुप्ता, रजनी पहाडिया, अनीता कसवा, कुसुम सरावगी, मीना मिसुरिया, मीना मौर,मंजू सावला, शीला नीखरा, सीमा सावला, श्रीमती चंदा मोदी गीता खागर, ममता सेठ, रचना सेल, मनोकामना गुप्ता, गायत्री तीतविलासी, नीलम गुप्ता रेखालोहिया, शिवकाली गुप्ता,रंजनी गुप्ता, आदि आधा सैकड़ा महिला सदस्य मौजूद रही।
*आवश्यकता है*
मुंबई बॉलीवुड मे लघु फिल्मों में शिक्षित नहीं हो तो भी लड़किया महिलाएं युवतीया काम करना चाहती है खाने रहने की सुविधा उपलब्ध सम्पर्क करें एम एस बिशौटिया संपादक 9425734503पर बायोडाटा भेज सकती है।