ग्वालियर के देहांत एसपी के चाचा असिस्टेंट रजिस्ट्रार बीस हजार की घूस लेते पकड़ाया।
 

ग्वालियर के देहांत एसपी के चाचा असिस्टेंट रजिस्ट्रार 20 हजार की घूस लेते पकड़ाया।

ग्वालियर। ईओडब्ल्यू की टीम ने ग्वालियर में बैजाताल स्थित फर्म एंड सोसायटी रजिस्टर्ड कार्यालय में छापामार कार्रवाई की। यहां पर टीम ने सहायक पंजीयक भगवान दास कुबेर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।सूत्र बताते हैं कि पकड़े गए अधिकारी ग्वालियर देहात एसपी कुवेर के चाचा जी है रिश्तों में ।
क्या है पूरा मामला
ईओडब्ल्यू टीआई यशवंत गोयल ने  बताया कि सोना चांदी व्यवसाय संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन ने अपने कर्मचारी को संघ के पंजीयन के नवीनीकरण के लिए फर्म्स एंड सोसायटी कार्यालय भेजा था। जब उनका कर्मचारी कार्यालय में पदस्थ असिस्टेंट रजिस्ट्रार भगवान दास कुबेर के पास गया तो उन्होंने उससे रिश्वत की मांग की।इसी सिलसिले में एक डेढ़ माह पहले उनकी सहायक पंजीयक भगवान दास कुबेर से मुलाकात हुई थी। इस दाैरान सहायक पंजीयक ने उनसे रिन्युअल की ऐवज में 25 हजार रुपये की मांग की थी। बाद में समझाैता बीस हजार रुपये पर हुआ था। इसके बाद बीते राेज हेमंत पांच हजार रुपये लेकर बैजाताल स्थित फर्म एंड साेसायटी रजिस्टर्ड कार्यालय पहुंचे थे। यहां पर सहायक पंजीयक कुबेर ने पैसे लेने से इंकार करते हुए कहा कि बीस हजार से कम में काम नहीं हाेगा। इसके बाद फरियादी ने ईओडब्ल्यू में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। ईओडब्ल्यू ने बीस हजार रुपये लेकर बुधवार हेमंत काे फिर भगवान दास कुबेर के पास भेजा था। हेमंत ने फर्म एंड साेसायटी रजिस्टर्ड कार्यालय में पहुंचकर सहायक पंजीयक कुबेर के बीस हजार रुपये दिए,जिसे उसने सामने रखी फाइल के अंदर रख लिए। इसी दाैरान ईओडब्ल्यू टीआई यशवंत गाेयल अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और सहायक पंजीयक काे रंगे हाथाें गिरफ्तार कर लिया गया।



टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र